मुजफ्फरपुर: विशेष टीम ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर जिले से बिहार और झारखंड में सक्रिय दो माओवादियों को धर दबोचा. पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार माओवादियों के नाम अनूप ठाकुर उर्फ सुभाष ठाकुर तथा विनीता भारती उर्फ श्वेता उर्फ अनीता उर्फ प्रतिमा हैं.
उन्होंने बताया कि अनूप ठाकुर गया जिले के कोठी थाना क्षेत्र का निवासी है तथा विनीता भारती मुजफ्फरपुर जिले के हथुआडीह थाना अंतर्गत महुली गांव निवासी अमरलाल देव की पत्नी है.
अमित ने बताया कि इन दोनों की संलिप्तता बिहार, झारखंड में घटित कई जघन्य नक्सली वारदातों में रही है. बिहार और झारखंड पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किये गये इन दोनों माओवादियों में से ठाकुर को झारखंड जेल तथा विनीता को बिहार जेल भेज दिया गया है.