Advertisement
गठबंधन तोड़ने पर राजद आगबबूला, पुतला फूंका
मुजफ्फरपुर : महागठबंधन से नाता तोड़ कर एनडीए के साथ नीतीश कुमार के मिलने से राजद व कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण अौर शिवहर जिले में राजद कार्यकर्ता न सिर्फ नीतीश के खिलाफ खुलकर बोल रहे हैं, बल्कि विरोध का इजहार प्रदर्शन व पुतला दहन के रूप […]
मुजफ्फरपुर : महागठबंधन से नाता तोड़ कर एनडीए के साथ नीतीश कुमार के मिलने से राजद व कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण अौर शिवहर जिले में राजद कार्यकर्ता न सिर्फ नीतीश के खिलाफ खुलकर बोल रहे हैं, बल्कि विरोध का इजहार प्रदर्शन व पुतला दहन के रूप में भी किया.
गुरुवार को राजद कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालयों में पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम के पुतले फूंके. सीतामढ़ी में युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर महागंठबंधन को दिये गये जनादेश का अपमान करने का आरोप लगा कर इस्तीफे की मांग की है. मोतिहारी में नीतीश कुमार के खिलाफ गुरुवार को राजद नेता व कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और जम कर नारेबाजी की.
नरेंद्र मोदी व नीतीश कुमार दोनों का डीएनए गड़बड़ : फातमी
दरभंगा. पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सह राजद के वरीय नेता मो. अली अशरफ फातमी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी तथा सीएम नीतीश कुमार दोनों का डीएनए गड़बड़ है.
सामाजिक न्याय की शक्तियों को साथ लेकर भाजपा-जदयू की सरकार को उखाड़ फेकेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार धोखेबाज नेता हैं. राजद से बस इतनी ही भूल हुई कि वह मजबूत आधार के बावजूद नीतीश कुमार को नेता माना. गवर्नर से भारी भूल हुई है. आमंत्रण की प्रक्रिया गलत है. गवर्नर को बड़ी पार्टी को पहले आमंत्रित करना चाहिए था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement