मुजफ्फरपुर : कोर्ट में पेशी के दौरान शनिवार को फरार मोबाइल चोरी के आरोपित किशाेर को अहियापुर पुलिस ने रविवार की सुबह छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उसे मुरादपुर गांव में बक्सा लेकर भागते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था. इसके बाद पीड़ित विकास कुमार के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार होने की जानकारी मिलते ही टीम गठित कर छापेमारी की गयी. इसके बाद गुप्त सूचना पर उसे धर दबोच लिया गया. आरोपित किशोर पहले भी बालगृह में चोरी के आरोप में जेल जा चुका है.
लगभग छह माह तक वह बाल गृह में रहा. 15 दिन पहले ही वह बाहर आया था. उसे चकगाजी गांव में सतुआ वाली महिला के साथ चोरी आरोप में जेल भेजा गया था.