टीइटी में सेिटंग. परीक्षा आज, मोबाइल पर हो रही डील, दो किस्तों में मांगा पैसा
Advertisement
परीक्षा पास कराने को 80 हजार
टीइटी में सेिटंग. परीक्षा आज, मोबाइल पर हो रही डील, दो किस्तों में मांगा पैसा मुजफ्फरपुर : बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (प्रशिक्षित),2017 रविवार को है. लेकिन, परीक्षा पास कराने के लिए सेटिंग जारी है. इसके तार कई राज्यों तक फैले होने की आशंका हैं. शनिवार की शाम मोतिहारी जिले के राजद किसान प्रकोष्ठ के जिला […]
मुजफ्फरपुर : बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (प्रशिक्षित),2017 रविवार को है. लेकिन, परीक्षा पास कराने के लिए सेटिंग जारी है. इसके तार कई राज्यों तक फैले होने की आशंका हैं. शनिवार की शाम मोतिहारी जिले के राजद किसान प्रकोष्ठ के जिला सचिव सह पकड़ी दयाल निवासी शुभम शर्मा को आनंद नाम के एक व्यक्ति ने फेसबुक मैसेंजर संपर्क किया. जिस आइडी से मैसेज भेजा गया, उस पर पंजाबी में नाम लिखा था. लेकिन जब मैसेज हिन्दी में भेज रहा था. मैसेंजर से ही उसने शुभम का नंबर मांगा और परीक्षाा में पास कराने के लिए बातचीत की. शुभम टीइटी परीक्षा नहीं दे रहे हैं लेकिन उन्होंने परीक्षा पास कराने वाले नेटवर्क को जानने के लिए बात की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement