14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच किलोमीटर में 452 अवैध दुकानें

मुजफ्फरपुर: मिठनपुरा से भगवानपुर आेवरब्रिज होते हुए यादव नगर की दूरी 5.15 किलोमीटर है. इन रास्तों पर करीब 10 चाैराहे हैं. सड़कों की चौड़ाई की बात करें, तो कहीं सड़क 35 फुट, तो कहीं सड़क 60 फुट से अधिक चौड़ी है. औसत स्पीड से अगर चला जाये, तो महज 15 से 20 मिनट में मिठनपुरा […]

मुजफ्फरपुर: मिठनपुरा से भगवानपुर आेवरब्रिज होते हुए यादव नगर की दूरी 5.15 किलोमीटर है. इन रास्तों पर करीब 10 चाैराहे हैं. सड़कों की चौड़ाई की बात करें, तो कहीं सड़क 35 फुट, तो कहीं सड़क 60 फुट से अधिक चौड़ी है. औसत स्पीड से अगर चला जाये, तो महज 15 से 20 मिनट में मिठनपुरा से यादव नगर पहुंचा जा सकता है. लेकिन इन रास्तों पर हुए अतिक्रमण ने दूरी को एक से डेढ़ घंटे कर दिया है. इसके बाद भी जिम्मेदार इस पर ध्यान देने के बजाये इसे बढ़ावा देने में जुटे हुए हैं. इन रास्तों से गुजरने वाले हर चाक- चाैराहों सहित नाले पर अवैध रूप से सजी दुकानें, फुटपाथ पर बनी झोपड़ियां एक साथ दो मुसीबतें शहरवासियों को तोहफे के रूप में दे रही है.

एक तो जाम, दूसरा बरसात के समय जल-जमाव. इसकी वजह नाले की उड़ाही तक नहीं हो पा रही है. इन रास्तों पर सड़क के बीचों-बीच लगाये गये पोल शहर की सड़कों की चौड़ाई को करीब 10 फुट कम कर दिया है. जबकि इन्हें हटाने के लिए फाइलों में कई योजनाएं बनी. ऐसा भी नहीं है कि इन रास्तों से प्रशासनिक अमला नहीं गुजरता, लेकिन वह भी अतिक्रमणकारियों के आगे झुकने को मजबूर है.

बटलर रोड के नाले पर 28 झोंपड़ियों का कब्जा
चक्कर चौक से बटलर रोड की ओर जाने वाले नाले पर 28 झोंपड़ियों ने कब्जा जमा रखा है. इन झाेंपड़ियों में छोटे-छोटे होटल खोल दिये गये हैं. इसकी वजह से सड़क पर लोगों की बाइक लग जाती है. सबसे खराब स्थिति तो छाता चौक से लेकर चक्कर चौक की है. सड़क के किनारे बने नाले पर बड़े से लेकर फुटपाथी दुकानों ने कब्जा कर रखा हैं. इन सड़कों पर अवैध पार्किंग ने लोगों की मुसीबतों को बढ़ा दिया है. जबकि इस रोड पर सबसे अधिक छात्रों की संख्या रहती है.
पार्किंग की जगह सब्जी व मांस, मछली की दुकानें : भगवानपुर ओवरब्रिज के नीचे पार्किंग की जगह को मांस, मछली व ठेले वालों ने पूरी तरह से अपने कब्जे में ले रखा है. माड़ीपुर चौक से होते हुए भगवानपुर गोलंबर से लेकर यादव नगर गेट तक करीब 176 अवैध दुकानें हैं. यही कारण है कि ऑटो वाले भगवानपुर ओवर ब्रिज पर कब्जा जमायें रहते हैं.
मिठनपुरा से लेकर यादवनगर के बीच 452 अवैध दुकानें : मिठनपुरा से होते हुए नीम चौक, सतपुरा, अघोरिया बाजार, कलमबाग चौक, छाता चौक, लेनिन चौक, बटलर, माड़ीपुर ओवरब्रिज से यादव नगर के बीच 452 अवैध दुकानें आये दिन रहती हैं. इन दुकानों में फल, सब्जी, मांस, मछली, चाय, ठेले वाले आदि शामिल हैं. सड़क के किनारे लगने के कारण लोग आसानी से सड़क पर ही बाइक खड़ी कर दुकानों से सामानों की खरीदारी भी करते हैं. लेकिन जाम का जरा सा भी ख्याल लोगों के जेहन में नहीं रहता है.
कई बार हट चुका है अतिक्रमण : अघोरिया चौक के निकट लगे मांस व मछली की दुकानें कई बार हटाई जा चुकी हैं. प्रशासन की ओर से अभी पिछले दिनों ही मांस-मछली की दुकानों को हटाते हुए सड़क से दूर दुकानें प्रशासन की ओर से दी गयी थी. लेकिन इसके बाद भी अवैध दुकानें सड़क पर बेरोक-टोक चल रही है. जहां पर सबसे अधिक जाम की स्थिति लगी रहती है.
चौक बना ऑटो स्टैंड : मिठनपुरा चौक, अघोरिया बाजार, कलमबाग चौक, छाता चौक, चक्कर चौक भगवानपुर गोलंबर इन चौराहों पर सबसे अधिक दर्द ऑटो वाले दे रहे हैं. ऑटो चालकों की मनमानी से हर वक्त इन चौराहों पर जाम की स्थिति रहती है. कई बार लोगों के बीच मारपीट की नौबत भी आती है. लेकिन ऑटो वालों की मनमानी के आगे शहरवासी चुप हो जाते हैं.
32 बिजली के पोल ने 10 फुट सड़क की चौड़ाई कर दी है कम
मिठनपुरा से अघोरिया चौक की बात करें, तो इन सड़कों पर के बीचो-बीच लगे बिजली के पोल सड़क की चौड़ाई को 10 फुट कम कर दिया है. मिठनपुरा चौक से बढ़ते ही सड़क पर लगे पोल का सिलसिला शुरू होता है, जो अघाेरिया बाजार तक है. इन रास्तों पर पांच जगह ट्रांसफाॅर्मर भी सड़क के एकदम सटा कर लगाये गये हैं, जबकि इस सड़क की चौड़ाई 40 फुट से कम नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें