हंसी की फुलझड़ियों से चेहरे को संतरंगी बनाने के लिए प्रभात खबर की ओर से 1 अप्रैल को विराट हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें विभिन्न प्रांतों से आये नामचीन कवि व्यंग्य के बाणों व हंसी के हंसगुल्लों से आनंद की बारिश करेंगे. हास्य रस की चासनी में लिपटी कविता जब मन को मीठा करेगी तो लोग चाह कर भी अपनी हंसी नहीं रोक पायेंगे.
हास्य व्यंग्य से जीवन व जगत से जुड़े सामयिक सवालों को उठाने वाले कवियों का अंदाज-ए-बयां ही लोगों को हंसी से लोट पोट करने के लिए मजबूर कर देगा. कार्यक्रम का आयोजन बनारस बैंक चौक स्थित महिला शिल्प कला भवन महाविद्यालय परिसर में किया जा रहा है. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. देश के विभिन्न प्रांतों में अपने हास्य व्यंग्य से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर चुके चर्चित कवि शंकर कैमूरी , डॉ प्रेरणा ठाकुरे, अतुल ज्वाला, राधेश्याम भारती, संज्ञा तिवारी, साहिस्ता ब्रजेश व डंडा बनारसी यहां आ रहे हैं. कवि सम्मेलन के आयोजन में
वसुंधरा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज,
तिरहुत बजाज, मुन्ना अगरबत्ती कंपनी, समाधान इंडिया डॉट कॉम, माता
वैष्णवी एएनएम ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट,
नेहा इंटरप्राइजेज, आशिया प्लाजा, बथुआ नर्सिग होम प्राइवेट लिमिटेड, डॉलफिन पब्लिक सकूल, कृष्णा होंडा, सेंट्रल सिटी, एबीएल डेवलपर्स, अशर्फी गोल्ड, सेंट जेवियर्स जूनियर सीनियर स्कूल, आर्ट ऑफ सक्सेस इंस्टीच्यूट, रेडियेंट रूट, फॉनिक्स इवेंट्स एंड वेडिंग प्लानर व स्मार्ट युनिलिटीज हमारे सहभागी हैं.