Advertisement
निगम विवाद: विकास के मुद्दे पर एकजुट होने की दी सलाह, डीएम की पहल पर साथ बैठे, पर नहीं बनी सहमति
मुजफ्फरपुर: डिप्टी मेयर व उनके समर्थक पार्षदों एवं निगम प्रशासन के बीच चल रही तानातनी को समाप्त करने के लिए डीएम धर्मेंद्र सिंह ने पहल शुरू कर दी है. गुरुवार की शाम नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन की मौजूदगी में डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला, मेयर सुरेश कुमार, नगर विधायक सुरेश शर्मा, एमएलसी दिनेश सिंह के […]
मुजफ्फरपुर: डिप्टी मेयर व उनके समर्थक पार्षदों एवं निगम प्रशासन के बीच चल रही तानातनी को समाप्त करने के लिए डीएम धर्मेंद्र सिंह ने पहल शुरू कर दी है. गुरुवार की शाम नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन की मौजूदगी में डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला, मेयर सुरेश कुमार, नगर विधायक सुरेश शर्मा, एमएलसी दिनेश सिंह के साथ कुछ पार्षदों को बुला उनसे बातचीत की. विकास के मुद्दे पर एकजुट होकर काम करने की सलाह दी. कहा कि स्मार्ट सिटी में शहर शामिल हुआ है. इसलिए अब विकास योजनाओं पर सही से काम नहीं होगा, तब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर इसका असर पड़ेगा. डिप्टी मेयर व पार्षदों की छह मांगों पर डीएम ने बातचीत नहीं की.
नगर आयुक्त की तरफ से तीन पार्षदों पर करायी गयी प्राथमिकी पर भी कोई बातचीत नहीं हो सकी. इस कारण डिप्टी मेयर के समर्थक पार्षदों में अभी भी आक्रोश है. इधर, पार्षदों का कहना है कि जब तक प्रशासन प्राथमिकी को वापस नहीं लेता और नगर आयुक्त के कार्यकाल की जांच नहीं होती है तब तक अनिश्चतकालीन महाधरना जारी रहेगा. इधर, वार्ता के बाद डिप्टी मेयर ने पार्षदों की एक आपात बैठक बुलायी. देर रात तक डीएम से हुई बातचीत पर बैठक में चर्चा हुई, लेकिन पार्षदों ने डीएम की पहल का स्वागत किया, लेकिन उनकी मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं हो सका.
कर्मचारियों का निलंबन भी भ्रष्टाचार का एक नमूना : नगर निगम कैंपस में धरना पर बैठे कामगार यूनियन के संयोजक रमेश ओझा ने कहा कि दो सालों में कितने कर्मचारी निलंबित हुए हैं. उनका निलंबन कितने दिनों बाद और कैसे समाप्त किया गया है. इसकी भी जांच होनी चाहिए. यह भी भ्रष्टाचार का एक अच्छा नमूना है. धरना में विजय कुमार, विनोद महतो, गणेश झा आदि मौजूद थे. अनिश्चितकालीन महाधरना व प्रदर्शन में परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के प्रणय कुमार, हसन रहमानी, समाजवादी पार्टी के महासचिव महेश कुमार गुप्ता, कानू कल्याण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर पासवान, पूर्व पार्षद संजय पासवान, पूर्व पार्षद व अधिवक्ता डॉक्टर राजेश अनुपम, कांटी विकास मंच के अध्यक्ष पिनाकी झा के अलावा मुजफ्फरपुर नगर निगम कामगार यूनियन, पेंशन भोगी कर्मचारी संघ, मुजफ्फरपुर नगर निगम आदि संगठनों ने समर्थन दिया. इनके पदाधिकारी की उपस्थिति भी रही. वार्ड पार्षद गायत्री चौधरी, हरिओम कुमार, सीमा कुमारी, सुषमा देवी, विकास कुमार, रंजू कुमारी, संजय कुमार केजरीवाल, केपी पप्पू, मोहम्मद हसन, गीता कुमारी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी, समाजसेवी विनोद अग्रवाल, अमित रंजन, भोला चौधरी, अधिवक्ता संजय कुमार सिन्हा, संतोष रंजन, अरुण कुमार,ध्रुव कुमार आदि मौजूद थे.
नगर आयुक्त का फूंका पुतला: नगर आयुक्त का पुतला गुरुवार को अघोरिया बाजार पर जनहित मंच ने फूंका. अध्यक्ष संजय पासवान व सचिव सुशील कुमार कार्यक्रम का नेतृत्व किया.
में पुतला फूंकते हुए कार्यकर्ताओं ने नगर आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी की. संजय पासवान ने कहा कि नगर आयुक्त जब से कार्यभार संभाला, तब तक निगम में भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रहा है. इस दौरान मुख्य रूप से राकेश कुमार गुड्डू, विन्देश्वर राम, राजू पासवान, अरविंद पासवान, सोनू मल्लिक, राजकुमार मल्लिक आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement