सिर्फ मौजूद अधिकारियों से जंकशन के बारे में पूछताछ की. सैलून से उतरने के बाद गेस्ट हाउस में थोड़ी देर तक विश्राम किया. इसके बाद सड़क मार्ग से मोतिहारी के लिए रवाना हो गये. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि रेल की बेहतरी के लिए लगातार संसाधनों को बढ़ाया जा रहा है. भारतीय रेल के पास संसाधन की कमी थी, लेकिन जिस रफ्तार में काम हो रहा है, अब संसाधनों की कमी नहीं होगी. रेल में इंवेस्टमेंट करायी जा रही है. जल्द ही बेहतर सुविधाओं के साथ लोग यात्रा का आनंद लेंगे. इसका लाभ मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के यात्रियों को भी जल्द मिलने की उम्मीद है.
Advertisement
रेलवे को संसाधनों की कमी नहीं
मुजफ्पुरपुर: रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (यातायात) नीरज सहाय गुरुवार को मुजफ्फरपुर जंकशन पहुंचे. शाम में नयी दिल्ली से बरौनी जानेवाली वैशाली एक्सप्रेस से वे मुजफ्फरपुर आये. आगमन से पूर्व रेल अधिकारियों ने जंकशन पर सफाई व सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर रखा था. हालांकि, वे मुजफ्फरपुर जंकशन पर अधिक देर तक नहीं रुके. सिर्फ […]
मुजफ्पुरपुर: रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (यातायात) नीरज सहाय गुरुवार को मुजफ्फरपुर जंकशन पहुंचे. शाम में नयी दिल्ली से बरौनी जानेवाली वैशाली एक्सप्रेस से वे मुजफ्फरपुर आये. आगमन से पूर्व रेल अधिकारियों ने जंकशन पर सफाई व सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर रखा था. हालांकि, वे मुजफ्फरपुर जंकशन पर अधिक देर तक नहीं रुके.
ट्रैक क्षमता सीमित रहने के कारण लेट हो रहीं ट्रेनें : ट्रेन के विलंब से चलने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि ट्रैक की क्षमता सीमित है, लेकिन ट्रेनों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस कारण थोड़ी परेशानी होती है. हालांकि, पिछले दो-तीन सालों से उसमें बदलाव हुआ है. ट्रेन की जगह ट्रैक की लंबाई बढ़ाई जा रही है. दोहरीकरण किया जा रहा है. यही वजह है कि बजट में ट्रेन को चलाने की जगह संरक्षा व सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है. उन्होंने कहा कि ट्रेनों के परिचालन के लिए एक सिस्टम डेवलप किया गया है जिस पर काम हो रहा है. यात्रियों की सुविधा के सवाल पर कहा कि रेल मंत्री सीधे यात्रियों के संपर्क में रहते हैं. ट्विट पर यात्रियों की समस्याओं का समाधान हो रहा है.
वैशाली एक्सप्रेस को लेकर चिंतित थे अधिकारी
वैशाली एक्सप्रेस में रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (यातायात) नीरज सहाय का सैलून लगे होने के कारण इस ट्रेन के बारे में स्थानीय रेल अधिकारी गुरुवार को कुछ ज्यादा ही चिंतित दिखे. जैसे ही हाजीपुर से ट्रेन बढ़ी, अधिकारी पल-पल की लोकेशन लेने में जुट गये. मुजफ्फरपुर जंकशन पर एक व दो नंबर प्लेटफॉर्म को खाली रखा गया था. प्लेटफार्म पर लगने के बाद सैलून को वैशाली एक्सप्रेस से काटकर अलग किया गया. जंक्शन के निदेशक जेपी त्रिवेदी, एसएस बीएम झा सहित अन्य रेल अधिकारी उनके स्वागत के लिए सैलून के पास मौजूद थे. जेपी त्रिवेदी ने सैलून में जाकर उनका स्वागत किया. फिर सैलून को इंजन से जोड़कर कैंप हाउस लाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement