14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओपीडी कक्ष के सामने आपस में भिड़े मरीज

लाइन में गड़बड़ी करने का आरोप, मची अफरी-तफरी मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल ओपीडी कक्ष के सामने शनिवार की सुबह कुछ मरीज आपस में ही उलझ गये. नंबर लगाने में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए मरीजों ने खूब हंगामा किया. शोरगुल सुनकर मौके पर काफी भीड़ जुट गयी. सुरक्षाकर्मियों ने पहुंचकर मामले को शांत कराया. इसको […]

लाइन में गड़बड़ी करने का आरोप, मची अफरी-तफरी

मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल ओपीडी कक्ष के सामने शनिवार की सुबह कुछ मरीज आपस में ही उलझ गये. नंबर लगाने में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए मरीजों ने खूब हंगामा किया. शोरगुल सुनकर मौके पर काफी भीड़ जुट गयी. सुरक्षाकर्मियों ने पहुंचकर मामले को शांत कराया. इसको लेकर देर तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. मरीजों का कहना था कि ओपीडी में डॉक्टर को दिखाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है.
कुछ लोग बाद में आकर पहले दिखा लेते हैं, जबकि वे लोग बाहर बैठकर अपने नंबर का इंतजार करते रह गये.
माड़ीपुर के राहुल सिंह ने सुबह साढ़े आठ बजे परची कटवायी थी. परची पर रूम नंबर 10 व डॉ राजेश कुमार का नाम लिखा था. सुबह 10 बजे तक वह ओपीडी कक्ष के सामने बैठे रहे. इस बीच उनके बाद पहुंचे कई मरीज डॉक्टर से चेकअप करा वापस लौट गये, तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें