मुजफ्फरपुर : फरदो गोला चौक पर शनिवार की दोपहर बिजली का तार टूटकर गिर गया. लोगों ने एस्सेल से शिकायत की, लेकिन मौके पर कोई नहीं पहुंचा. इसी दरम्यान स्कूल जा रहे एक बच्चे को करंट का झटका लगा. इसके बाद स्थानीय लोगों ने टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया. जाम फंसने के बाद पुलिस प्रशासन पहुंची, लोगों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. उनका कहना था कि जब तक तार नहीं जोड़ा जायेगा, जाम नहीं हटेगा.
इसके बाद पुलिस प्रशासन ने कहा कि जब तक आपका तार नहीं जुड़ जाता है वह मौजूद रहेंगे. श्रावणी मेला को लेकर उधर रास्ता बंद है लोगों को परेशानी हो रही है. तब जाकर लोगों ने जाम को खत्म किया. इसके बाद एस्सेल के कर्मियों को बुलवाकर तार जुड़वाया तब जाकर वापस लौटे. जाम कर रहे लोगों का कहना था कि एस्सेल का कंप्लेन नंबर लगता नहीं है, वरीय अधिकारी फोन नहीं उठाते है. ऐसे में हमें मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ता है.