टावर चौक की ओर नहीं लगेगी लाइन
Advertisement
डाक बम की विशेष छूट खत्म, कांवरियों का रूट भी बदला
टावर चौक की ओर नहीं लगेगी लाइन शहरवासियों को भी लगना होगा लाइन में मुजफ्फरपुर : जिले में श्रावणी मेले का आगाज रविवार से होगा. राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री मदन मोहन झा सुबह 11 बजे डीएन हाइस्कूल में इसका विधिवत उद्घाटन करेंगे. हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहलेजा से गंगाजल भर कर […]
शहरवासियों को भी लगना होगा लाइन में
मुजफ्फरपुर : जिले में श्रावणी मेले का आगाज रविवार से होगा. राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री मदन मोहन झा सुबह 11 बजे डीएन हाइस्कूल में इसका विधिवत उद्घाटन करेंगे. हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहलेजा से गंगाजल भर कर सोमवार को बाबा गरीबनाथ मंदिर आते हैं. इतनी संख्या में लोगों को नियंत्रित करना कई बार मुश्किल हो जाता है. पिछली बार भी सरैयागंज टावर पर भगदड़ की स्थिति पैदा हो गयी थी. ऐसे में इस बार प्रशासन ने नया प्रयोग करने का फैसला लिया है. इस बार डाक बम को विशेष छूट
डाक बम की…
नहीं मिलेगी व श्रद्धालुओं के मंदिर आने का रूटचार्ट भी बदला रहेगा.
पहले की व्यवस्था . पहले मंदिर प्रबंधन की ओर से डाक बम को फकुली में विशेष कूपन दिया जाता था. उस कूपन के साथ जो बम आते थे, उन्हें प्रभात सिनेमा रोड से सीधे मंदिर में प्रवेश कराया जाता था. उन्हें पुरानी बाजार से डीएन हाइस्कूल की ओर जाने की जरूरत नहीं होती थी. इस सिस्टम में कई खामियां थीं. आम भक्त भी डाक बम का कूपन लेकर सुविधा का लाभ ले लेते थे. कूपन बेचे जाने की शिकायत भी प्रशासन को मिलती रही है.
प्रतिबंधित रहेगा वाहनों का प्रवेश. सावन के प्रत्येक शनिवार की सुबह छह बजे से सोमवार की रात्रि दस बजे तक कांवरिया पथ में सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. यही नहीं, पूरे शहर में इस दौरान भारी वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे. इसके लिए ड्रॉप गेट बनाया गया है. कांवरिया से संबंधित वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था आरडीएस कॉलेज परिसर व इमलीचट्टी सरकारी बस स्टैंड में रहेगी.
वाहनों के पटना आने-जाने का बदला रहेगा रूट
मुजफ्फरपुर की ओर से पटना आने-जाने वाले सभी प्रकार के वाहन शनिवार की सुबह छह बजे से सोमवार की शाम छह बजे तक भगवानपुर चौक से सरैया के रास्ते लालगंज होते हुए हाजीपुर-पटना जायेंगे. इसी प्रकार मुजफ्फरपुर से पटना एवं बरौनी की ओर जानेवाले वाहन एनएच-28 से काजीइंडा-महुआ-हाजीपुर के रास्ते परिचालित होंगे.
जीरोमाइल-अखाड़ाघाट रोड में भी भारी वाहन पर रोक
जीरोमाइल चौक से अखाड़ाघाट की तरफ आनेवाली सड़क पर भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. हालांकि, ऑटो, रिक्शा का परिचालन पूर्व की तरह रहेगा. दरभंगा एवं सीतामढ़ी से आनेवाले वाहन को एनएच-28 या बैरिया पुल होते हुए निकाला जायेगा. सरैयागंज टावर पर पुरानी बाजार होते हुए गांधी चौक की तरफ जानेवाले रास्ते में भी किसी भी प्रकार के वाहन, रिक्शा, ठेला के परिचालन पर रोक रहेगी. अघोरिया बाजार चौराहा पर मिठनपुरा एवं कलमबाग चौक की तरफ से आने-जाने वाले वाहनों की रोकथाम के लिए दोनों तरफ ड्रॉप गेट बनाया जायेगा.
मंदिर आने व जाने का रूट
दिन में 12 बजे तक सिर्फ अरघा से चढ़ेगा जल, राजस्व व भूमि सुधार मंत्री आज करेंगे मेले का उद्घाटन
भीड़ नियंत्रण के लिए अरघा से जलाभिषेक
बाबा गरीबनाथ मंदिर में पहली बार जलाभिषेक के लिए अरघा का प्रयोग होगा. इसके लिए जयपुर से 16 फुट लंबा व करीब दो फुट चौड़ा अरघा मंगवाया गया है. प्रत्येक रविवार की शाम इसे मंदिर के गेट पर लगा दिया जायेगा. पहलेजा से जल लेकर आनेवाले श्रद्धालु उसी अरघा में जलार्पण करेंगे, जो सीधे बाबा पर जाकर गिरेगा. श्रद्धालु एलइडी स्क्रीन पर इसे देख भी सकेंगे. इसके लिए मंदिर के ठीक सामने इसे लगाया जायेगा. वैसे तो प्रशासन ने सोमवार की दोपहर 12 बजे तक अरघा हटा लेने का फैसला लिया है. लेकिन, यदि भीड़ ज्यादा रही तो यह शाम तक लगा रहेगा. जलाभिषेक की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही श्रद्धालु मंदिर में जाकर बाबा के दर्शन
कर सकेंगे.
पहले मंदिर में जाते थे श्रद्धालु.पहले पहलेजा से जल लेकर आनेवाले श्रद्धालु मंदिर में जाकर बाबा का जलाभिषेक करते थे. मंदिर का गर्भ गृह छोटा होने के कारण सीमित संख्या में ही श्रद्धालु एक साथ उसमें प्रवेश कर पाते थे. कई बार भीड़ अधिक होने पर मंदिर परिसर में भी अप्रिय स्थिति उत्पन्न हो जाती थी.
लाइन में ही लगेंगे शहरवासी
आमतौर पर सावन के प्रत्येक सोमवार को भारी संख्या में शहर में रहनेवाले लोग भी बाबा गरीबनाथ पर जल चढ़ाने के लिए मंदिर आते हैं. पिछले साल तक वे अपनी सुविधा व जुगाड़ के अनुसार कहीं भी लाइन में खड़े हो जाते थे. पर, इस बार ऐसा नहीं होगा. उन्हें कांवरियों की लाइन में लग कर ही मंदिर तक जाने की अनुमति होगी. अखाड़ाघाट की तरफ से जो लोग सोमवार को जलाभिषेक करना चाहेंगे, उन्हें अखाड़ाघाट नाका से सिकंदरपुर रोड होते हुए प्रभात सिनेमा हॉल तक जाना होगा. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस बार मंदिर के समीप जल भी उपलब्ध कराया जायेगा.
डाकबम के लिए कूपन सिस्टम खत्म
बाबा गरीबनाथ मंदिर में इस बार सावन में डाक बम को कोई विशेष सुविधा नहीं मिलेगी. उन्हें भी बोलबम की तरह ही लाइन में लगना होगा. उनके आने का रूटचार्ट भी वही होगा, जो बोलबम के लिए निर्धारित है. इस बार मंदिर प्रबंधन की ओर से भी डाकबम को कोई कूपन नहीं दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement