9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने की मस्ती, मम्मियांे का भी धमाल

प्रभात खबर मोहल्ला धमाल. भगवानपुर बजरंगपुरम में हुआ आयोजन, मोहल्लेवासियों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा मुजफ्फरपुर‍ : भगवानपुर बजरंगपुरम मोहल्ला स्थित कैंपस में शनिवार की शाम बच्चे तो बच्चे, उनकी मम्मियों ने भी जमकर मस्ती की. मौका था प्रभात खबर की ओर से ग्रैंडव्यू प्रेप स्कूल के सहयोग से मोहल्ला धमाल कार्यक्रम का. इसमें बच्चों […]

प्रभात खबर मोहल्ला धमाल. भगवानपुर बजरंगपुरम में हुआ आयोजन, मोहल्लेवासियों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा

मुजफ्फरपुर‍ : भगवानपुर बजरंगपुरम मोहल्ला स्थित कैंपस में शनिवार की शाम बच्चे तो बच्चे, उनकी मम्मियों ने भी जमकर मस्ती की. मौका था प्रभात खबर की ओर से ग्रैंडव्यू प्रेप स्कूल के सहयोग से मोहल्ला धमाल कार्यक्रम का. इसमें बच्चों को अपना टैलेंट दिखाने का भरपूर मौका मिला. शाम पांच बजे से लेकर रात आठ बजे तक सुर, लय और ताल पर हर कोई झूमते नजर आया. मौका था प्रभात खबर की ओर से आयोजित मोहल्ला धमाल कार्यक्रम का.
इस मौके पर जहां छोटे-छोटे बच्चों ने नाच-गाकर और पेंटिंग कर अपने हुनर दिखाये, वहीं उनकी मम्मियों ने म्यूजिकल चेयर गेम में भाग लेकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये. बच्चों के डांस का स्टेप सभी को खूब भाया. जिन बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया, उन्हें कार्यक्रम के अंत में प्रभात खबर की ओर से सम्मानित किया गया. प्रभात खबर के यूनिट हेड निर्भय सिन्हा ने कार्यक्रम का संचालन किया. विज्ञापन मैनेजर देवेन्द्र त्रिपाठी ने कार्यक्रम के विजेताओं के नाम की घोषणा की. इस मौके पर मार्केटिंग व सेल्स विभाग के अमित कुमार, इंद्रभूषण, रणधीर कुमार, सुभाष चंद्र, चंद्रगुप्त आदि मौजूद थे.
बच्चों के गीत व डांस ने लोगों को झूमने पर किया मजबूर. पांच साल की बच्ची नैंसी ने स्टेज पर जब दिल पर पत्थर रख मुंह पर मेकअप कर लिया… पर डांस करना शुरू किया, तो लोग तालियां बजने लगे. हर कोई उसके डांस की सराहना कर रहा था. इसके बाद संस्कृति व वर्षा ने प्रेम रतन धन पायो… गाने पर ग्रुप डांस कर सब का मनमोह लिया. स्टेज डांस में बच्चों की प्रस्तुति ने अंत तक समां बांधे रखा. वहीं वरुण, रीतू राज और विक्की, प्रकाश रोशन ने डांस कर सभी का मनमोह लिया. कैंपस में बैठे अभिभावक ने तालियां बजाकर उसका उत्साह बढ़ाया. करीब तीन घंटे तक चले कार्यक्रम का मोहल्लेवासियों ने भी भरपूर लुत्फ उठाया.
बच्चों ने सिंगिंग, डांस व पेंटिंग में दिखायी प्रतिभा, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में शामिल हुईं मम्मियां
बच्चों की पेंटिंग से हुई कार्यक्रम की शुरुआत
मोहल्ला धमाल कार्यक्रम की शुरुआत छोटे बच्चों की पेंटिंग से हुई. इसके बाद बच्चों के ग्रुप के लिए पासिंग द बॉल गेम का आयोजन किया गया. इसमें मंच पर समूह में बैठे बच्चे बाॅल लेकर एक-दूसरे की ओर उछाल रहे थे. जिसके पास बॉल जाता, वह तुरंत बॉल को अपने बगल में बैठे बच्चे के हाथ में पास कर देता था. जिस बच्चे के हाथ में बॉल आने से पहले म्यूजिक बंद हो जा रहा था, उसे गेम से बाहर होना पड़ रहा था. इस गेम के बाद बच्चों के बीच ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वहीं सिंगल व ग्रुप डांस में बच्चों ने खूब धमाल मचाया. कई बच्चों ने मनमोहक गीत भी सुनाये.
रानी बनीं म्यूजिकल चेयर की विजेता
इसके बाद महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर का आयोजन किया गया. इसमें महिलाओं ने पूरे उत्साह से अपनी भागीदार की. गेम में 11 महिलाएं शामिल हुईं. इनमें प्रथम विजेता रानी कुमारी बनीं. उन्हें ग्रैंडव्यू के मैनेजिंग डायरेक्टर सुधांशु कुमार के हाथों सम्मानित कराया गया. दूसरे स्थान पर सुभि कुमारी रहीं. उन्हें भी सुधांशु कुमार ने सम्मानित किया. पेंटिंग में प्रथम स्थान उज्ज्वल राज ने अपने नाम किया, जबकि दूसरे स्थान स्थान पर किशन कुमार रहे. दोनों विजेता को सम्मानित किया गया. ग्रुप डांस में संस्कृति व वर्षा ने पुरस्कार जीता, जबकि एकल डांस में नैंसी व क्षितिज और कृतिका ने. गाने में पृथ्वी राज सिंह गौतम ने प्रथम पुरस्कार जीता.
हरेक माह हो ऐसा आयोजन: सुधांशु
डांसिंग व पेंटिंग में बच्चों ने बहुत ही अच्छा प्रयास किया. पुरस्कार देकर बच्चों का हौसला भी बढ़ाया है. ऐसे कार्यक्रम हर माह होनी चाहिए. मोहल्ला धमाल सच में एक साथ पूरा मोहल्ला धमाल मचाते नजर आया, काफी अच्छा लगा. सभी के चेहरे पर खुशी के भाव दिख रहे थे. आज लोगों के जीवन में जिस तरह से व्यस्तता है, उसमें उर्जा लाने के लिये ऐसे कार्यक्रम जरूरी है. बच्चों ने भी खूब मस्ती की. प्रभात खबर परिवार को बधाई. यह बातें ग्रैंडव्यू प्रेप स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर सुधांशु कुमार ने कहीं. उन्होंने कहा कि आज लग रहा है कि बच्चों के अंदर कितनी प्रतिभा भरी है. मुहल्ला धमाल जैसे कार्यक्रम से बच्चे भी तनाव मुक्त होते है. प्रभात खबर ने समाज के लिए दाियत्व निर्वहन का बोध कराया है.
अलका कुमारी : इससे बच्चों का टैलेंट उभर कर सामने आयेगा. इस तरह का कार्यक्रम हर सप्ताह अगर होता है तो बहुत अच्छा रहेगा. आज बच्चों ने भी खूब मस्ती की. प्रभात खबर की अच्छी पहल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें