युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विधायक नितिन नवीन ने कहा कि आज प्रदेश में हर ओर लूट और भ्रष्टाचार का बोल बाला है. बिहार की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है.जल्द अगर सुधार नहीं हुआ, तो हम युवा चुप नही बैठने वाले है. युवाओं का भविष्य चौपट होने नही देंगे.
कार्यक्रम का संचालन युवा मोरचा के प्रदेश महामंत्री संजीव चौरसिया व स्वागत भाषण प्रदेश मंत्री रविकांत सिन्हा व धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शशिरंजन ने किया. युवा संवाद के दौरान प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय,संगठन महामंत्री नागेन्द्र जी,संगठन महामंत्री शिवनारायण महतो, जिलाध्यक्ष रामसूरत राय, सांसद अजय निषाद, विधायक बेबी कुमारी, डॉ राजेश वर्मा, युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री भारतेन्दु कुमार,प्रदेश महामंत्री कुमार राघवेन्द्र, प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गेश सिंह, प्रदेश मंत्री भारतेन्दु मिश्रा, टुनटुन ठाकुर राकेश पांडे, युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष नचिकेता पांडे,मुरारी शरण, मनीष बसंत समेत सैकड़ों युवा कार्यकर्ता मौजूद थे.