14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 जगहों पर कैंप में तैनात रहेंगे चिकित्सक

श्रावणी मेला की तैयारी. कांवरियों की सुविधा के लिए सभी विभागों में तैयारी, जगह-जगह बनेंगे तोरणद्वार दवाओं के साथ शिविर में उपलब्ध रहेंगे पैरामेडिकल स्टॉफ एक मोबाइल एंबुलेंस सहित छह शिविरों में एंबुलेंस की व्यवस्था मुशहरी, बोचहां व कुढ़नी पीएचसी को दी गयी जिम्मेदारी मुजफ्फरपुर : श्रावणी मेला में कांवरियों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य […]

श्रावणी मेला की तैयारी. कांवरियों की सुविधा के लिए सभी विभागों में तैयारी, जगह-जगह बनेंगे तोरणद्वार

दवाओं के साथ शिविर में उपलब्ध रहेंगे पैरामेडिकल स्टॉफ
एक मोबाइल एंबुलेंस सहित छह शिविरों में एंबुलेंस की व्यवस्था
मुशहरी, बोचहां व कुढ़नी पीएचसी को दी गयी जिम्मेदारी
मुजफ्फरपुर : श्रावणी मेला में कांवरियों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से 18 जगहों पर स्वास्थ्य शिविर लगाया जायेगा. सभी शिविरों में दवा के साथ चिकित्सक व पैरा मेडिकल स्टाफ की तैनाती की जायेगी. प्राथमिक उपचार के लिए सभी सुविधा उपलब्ध रहेगी. वहीं एक मोबाइल एंबुलेंस के साथ ही छह शिविरों में एंबुलेंस की भी व्यवस्था की जायेगी. यह शिविर सावन महीने में प्रत्येक शनिवार, रविवार व सोमवार को रहेगा. सीएस डॉ ललिता सिंह ने शिविर लगाने की जिम्मेदारी मुशहरी,
बोचहां व कुढ़नी पीएचसी को दी है. बाबा गरीबनाथ का दर्शन-पूजन व जलाभिषेक के लिए सावन माह में अन्य जिलों से भी श्रद्धालु आते हैं. इसको देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सभी विभागों को तैयारी करने का निर्देश दिया गया है.
फकुली से रामदयालु नगर तक मोबाइल एंबुलेंस की व्यवस्था की जायेगी. सीएस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुढ़नी के प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया है कि पीएचसी मुशहरी से एक एंबुलेंस प्राप्त कर उसका उपयोग मोबाइल एंबुलेंस के रूप में करें. इसके अलावा विभाग का 102 एंबुलेंस पॉवर ग्रिड स्थित प्रशासनिक कैंप के पास स्थाई रूप से रहेगा. वहीं मंदिर के पास स्थित कंट्रोल रूम, छाता बाजार, प्रभात सिनेमा, चंद्रहट्टी एपीएचसी व फकुली देव आश्रम के पास भी एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. प्रमुख शिविरों एमबीबीएस डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे. डीएन हाइस्कूल स्थित मंदिर कंट्रोल रूम व मंदिर गेट पर तीनों पाली में इनकी तैनाती की गयी है. इसके अलावा कैंप में चिकित्सा पदाधिकारी, एएनएम, पैरामेडिकल स्टाफ व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी भी तैनात किये गये हैं. वहीं अन्य कैंपों में भी चिकित्सकों के साथ पूरे स्टाफ की तैनाती कर दी गयी है. सभी कैंपों में श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध रहेगी.
यहां लगेंगे स्वास्थ्य विभाग का कैंप: आरबीटीएस, आरडीएस कॉलेज, गंडक परियोजना कार्यालय, कंट्रोल रूम मंदिर, मक्खन साह चौक, रामदयालु नगर, ओरिएंट क्लब, डीएन हाइस्कूल, साहु पोखर, छाता बाजार चौक, मंदिर गेट, फकुली देव आश्रम, बलिया पेट्रोल पंप, सकरी सरैया, चंद्रहठी एपीएचसी, पॉवर ग्रिड प्रशासनिक केंद्र, बाघवाला पोखर व तुर्की थाना. बीपी वर्मा, डीपीएम, जिला स्वास्थ्य समिति ने बताया कि श्रावणी मेला की तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभी 18 जगहों पर डॉक्टरों व अन्य स्टाफ की तैनाती का रोस्टर तैयार कर लिया गया है. सावन महीने के हर शनिवार, रविवार व सोमवार को कैंप में चिकित्सक व अन्य स्टॉफ की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
सादे लिबास में पुलिस की रहेगी तैनाती : मुजफ्फरपुर जंकशन पर कांविरयों की भीड़भाड़ को देखते हुए जीआरपी ने दो पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में दो टीम गठित की है. दोनों टीम में शामिल पुलिस कर्मी सादे लिबास में ट्रेनों से लेकर जंकशन पर सुरक्षा-व्यवस्था की निगरानी रखेंगे. इसमें महिला सुरक्षा कर्मी की भी तैनाती की गयी है. जीआरपी प्रभारी इंस्पेक्टर अच्छेलाल सिंह यादव ने बताया कि भीड़भाड़ में पॉकेटमारी की घटना से लेकर शराब तस्करी तक की घटना की संभावना है. इसको देखते हुए टीमें बनायी गयी है.
रक्सौल से जसीडीह के लिए चलेगी श्रावणी स्पेशल ट्रेन : श्रावणी मेला के अवसर पर देवघर जानेवाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल ने स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का फैसला लिया है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रक्सौल से मुजफ्फरपुर के रास्ते जसीडीह के गाड़ी संख्या 05587/05588 रक्सौल-जसीडीह-रक्सौल श्रावणी मेला जनसाधारण स्पेशल ट्रेन का फैसला लिया है. गाड़ी संख्या 05588 ह ट्रेन सप्ताह में पांच दिन चलेंगे. दस जुलाई से सात अगस्त तक प्रत्येक रविवार, सोमवार, बुधवार, गुरुवार एवं शनिवार को 5.15 बजे जसीडीह के लिए खुलेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05587 जसीडीह से रक्सौल के लिए दस जुलाई से सात अगस्त तक सप्ताह के रविवार, सोमवार, बुधवार, गुरुवार एवं शनिवार को 16.30 बजे खुलकर अगले दिन 3.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी.
अप एवं डाउन की दोनों ट्रेनें मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी. इसकी जानकारी सीपीआरओ राजेश कुमार ने दी है.
भवानी सेवा समिति चंद्रहट्टी में लगायेगा शिविर : भवानी सेवा समिति इस बार भी कावंरियों की सेवा के लिए चंद्रहट्टी स्थित कॉलेज में शिविर लगायेगा. दूसरी व तीसरी सोमवारी पर शिविर के आयोजन के लिए गुरुवार को अायोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया. अध्यक्षता समिति के संस्थापक अरविंद मिश्रा ने की. इस मौके पर अध्यक्ष नीतीश्वर प्रसाद, उपाध्यक्ष विनय, सचिव दिलीप कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें