मुजफ्फरपुर : वैशाली के सराय थाने में शराब की एक बड़ी खेप के साथ पकड़े गये शराब कारोबारी गौरव कुमार के निशानदेही पर कई थानों की पुलिस खबड़ा गांव के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. हालांकि इस छापेमारी के दौरान कुछ भी बरामद होेने की पुष्टि नहीं हुई है. गौरव को पुलिस ने शराब तस्कर सरगना के रुप में चिन्हित किया है. सराय टॉल प्लाजा के पास से बरामद 18 हजार लीटर शराब से भरी टैंकर को खुदरा कारोबारियों के पास डिलीवरी के लिए उसी ने मंगवायी थी.
वैशाली एसपी राकेश कुमार की सूचना पर एसएसपी विवेक कुमार टीम गठित कर खबड़ा सहित अन्य जगहों पर छापेमारी करायी. टीम में शामिल सदर थाना के प्रभारी थानेदार रमेश मिश्रा,अहियापुर थानाध्यक्ष विजय कुमार सहित कई थानों की पुलिस ने गोपाल सिन्हा के यार्ड में छापेमारी की. पांच लोगों को भी हिरासत में लिया है.