गोरौल- भगवानपुर रेलवे स्टेशनों के बीच 28 नंबर रेलवे गुमटी के पास हुई. 12553 अप वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस के चालक ने गोरौल स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार को इसकी सूचना दी.
Advertisement
वैशाली के इंजन से निकली चिनगारी, बड़ा हादसा टला
गोरौल. सोमवार को वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के यात्रियों को किसी अनहोनी की आशंका ने कुछ देर तक काफी परेशान किया. यात्रियों को जब यह पता चला कि ट्रेन के इंजन से िचंगारी निकल रही है, तो उक्त ट्रेन से यात्रा कर रहे यात्री काफी परेशान हो उठे. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोनपुर […]
गोरौल. सोमवार को वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के यात्रियों को किसी अनहोनी की आशंका ने कुछ देर तक काफी परेशान किया. यात्रियों को जब यह पता चला कि ट्रेन के इंजन से िचंगारी निकल रही है, तो उक्त ट्रेन से यात्रा कर रहे यात्री काफी परेशान हो उठे. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोनपुर रेल मंडल के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड पर गोरौल और भगवानपुर रेलवे स्टेशनों के बीच वैशाली सुपरफास्ट अप ट्रेन के इंजन से चिंगारी निकलने से अफरा-तफरी मच गयी.
स्टेशन अधीक्षक ने ट्रेन रोक देने को कहा. ट्रेन के रुकने के बाद ट्रेन के चालक ने सूझबूझ से काम लेते हुए इंजन में आयी तकनीकी गड़बड़ी को ठीक किया. उसके बाद ट्रेन को वहां से रवाना किया गया. स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि ट्रेन के चालक ने लगभग सात मिनटों में ही तकनीकी गड़बड़ी को ठीक कर ट्रेन को वहां से दूसरे स्टेशन के लिए रवाना कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement