21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 लाख लूट में तीन गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के पुरानी जीरोमाइल से एजेंसी कर्मी सुभाष चौधरी के स्टाफ से 20 लाख रुपये लूट का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. विशेष पुलिस टीम ने एजेंसी कर्मी के स्टाफ से लूटी गयी मोबाइल सहित तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से दो पिस्टल, एक देशी पिस्तौल, 9 […]

मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के पुरानी जीरोमाइल से एजेंसी कर्मी सुभाष चौधरी के स्टाफ से 20 लाख रुपये लूट का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. विशेष पुलिस टीम ने एजेंसी कर्मी के स्टाफ से लूटी गयी मोबाइल सहित तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से दो पिस्टल, एक देशी पिस्तौल, 9 कारतूस सहित अन्य सामान की बरामदगी की है. पूछताछ के क्रम में कई अन्य अपराधियों के नाम सामने आये है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

एसएसपी सौरभ कुमार ने सोमवार की रात नगर थाने पर बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मीनापुर इलाके में बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए अपराधी एकत्रित होने वाले है. सूचना मिलते ही एएसपी पूर्वी राकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा, मीनापुर के अपर थानाध्यक्ष मदन कुमार सिंह, मोतीपुर के अपर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन, सिवाइपट्टी के सफीर आलम को शामिल किया गया.

सोमवार की दोपहर पुलिस टीम अपराधियों का पीछा कर सिवाइपट्टी के दामोदरपुर के पास तीन अपराधियों को दबोच लिया. उनकी पहचान पानापुर ओपी क्षेत्र के पीपराहां निवासी जीतन राम उर्फ शिव चंद्र राम, सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया थाना के मसहा आलम गांव निवासी गजेंद्र राय व मीनापुर के भाव छपरा निवासी विश्वनाथ राम के रुप में हुई. पुलिस ने गजेंद्र राय व जीतन के पास पिस्टल व विश्वनाथ के पास देशी पिस्तौल बरामद किया.

पूछताछ के दौरान तीनों ने 20 लाख लूट में संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि चार लोगों की टीम ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. पैसे लूटने के बाद वे पानापुर ओपी(मीनापुर) चले गये थे. हरशेर घाट से नाव से पार कर सिवाइपट्टी क्षेत्र में प्रवेश कर गये थे. पुलिस ने जीतन के पास से एजेंसी केस्टाफ से लूटी गयी मोबाइल भी बरामद कर ली है. एसएसपी ने बताया कि पकड़े गये तीनों अपराधी अंतर जिला गिरोह के सदस्य है. लूट की घटना का जीतन मास्टर माइंड था.

इस घटना में छह दिन पूर्व ही मीनापुर के राम प्रवेश को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है. इन सभी पर एक दर्जन से अधिक मामले सीतामढ़ी, मोतिहारी, शिवहर व मुजफ्फरपुर में दर्ज है. गजेंद्र ने एक साल पूर्व पुलिस मुखबिर की भी हत्या कर दी थी.

चार दिन से रेकी
पूछताछ में खुलासा हुआ है कि लूट को अंजाम देने में उसका गिरोह चार दिनों से रेकी कर रहा था. एजेंसी के हर गतिविधि को वाच किया जा रहा था. उसके गिरोह में 15 से 20 अपराधी शामिल है.

रिमांड पर लेगी पुलिस
एसएसपी ने कहा कि अब तक जीतन पर लूट के जो भी मामले है, उन सभी मामलों में रिमांड किया जायेगा. वही दोनों अन्य को भी रिमांड पर लेने के निर्देश दिये गये है.

पूछताछ में नाम बदला
विशेष पुलिस टीम ने बताया कि जीतन राम ने पकड़े जाने के बाद कई बार अपना नाम बदला. दो घंटे के अंदर वह 10 बार अलग-अलग नाम बताया. देर शाम उसकी पहचान लूट के मास्टर माइंड के रूप में हुई. पहचान होने के बाद उसने सारे मामले का खुलासा कर दिया. शुरुआत में जीतन बार-बार राम प्रवेश को ही मास्टर माइंड बता रहा था.

पुरस्कृत होगी टीम
एसएसपी सौरभ कुमार ने बताया कि गिरोह उदभेदन में शामिल पुलिस कर्मी को पुरस्कृत किया जायेगा. उन्होंने एएसपी पूर्वी को नामों की अनुशंसा करने को कहा.

अक्तूबर में जेल से छूटा
पुलिस का कहना था कि जीतन सहित तीनों अपराधी हाल में ही जेल से छूट कर बाहर आये है. जीतन पर एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है. अक्तूबर 2013 में जमानत पर रिहा होने के बाद उसने कई लूट कांड को अंजाम दिया है. जीतन पर पूर्वी चंपारण के संग्राम पुर में 6 जनवरी को लूट का मामला दर्ज किया गया था. वही तरियानी थाना में धारा 395 ,आर्म्स एक्ट, मीनापुर में धारा 395/397 के तहत चार प्राथमिकी, बोचहां व अहियापुर में भी लूट का मामला दर्ज है.

यह था मामला
सुभाष चौधरी की अहियापुर थाना क्षेत्र के बखरी में राधा-हरि ऑटोमोबाइल के नाम से हीरो बाइक की एजेंसी है. 11 मार्च स्टाफ रंजीत कुमार सिंह व संजीव श्रीवास्तव एसबीआइ बैंक में 20 लाख रुपये जमा करने जा रहे थे. पुरानी जीरोमाइल चौक के पास काले रंग के पल्सर पर सवार दो युवकों ने ओवरटेक कर दोनों ने धक्का देकर गिरा दिया. रंजीत के माथे पर पिस्टल सटा कर गाली-गलौज करते हुए पैसा लूट कर चलते बने.

दरभंगा के बाबा की तलाश
20 लाख लूट मामले में मास्टर माइंड जीतन राम की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को अब दरभंगा जिले के बाबा की तलाश है. जीतन ने पुलिस को बताया कि इस कांड में बाबा ने लाइनर की भूमिका निभायी थी. वही घटना को उसके अलावा राम प्रवेश, हबीव मियां व मोतिहारी का एक अपराधी ने अंजाम दिया था.

टॉल प्लाजा लूट में भी शामिल
तीन माह पूर्व गायघाट स्थित मैठी टॉल प्लाजा के 13 लाख लूट की घटना को भी जीतन के गैंग ने ही अंजाम दिया था. उसने बताया कि पैसे लूटने के बाद बाबा पैसे से भरा झोला लेकर चला गया था. उनलोगों को बाबा ने पैसा नहीं दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें