मुजफ्फरपुर: शिक्षकों ने घेरा डाला, डेरा डालो कार्यक्रम के तहत अपनी मांगों को लेकर बुधवार को डीपीओ स्थापना कार्यालय का घेराव किया. डीपीओ स्थापना जियाउल होदा खां कार्यालय पहुंचे, लेकिन शिक्षकों के आक्रोश के कारण वे चैंबर में प्रवेश नहीं कर सके. शिक्षक दिन भर डीपीओ स्थापना कार्यालय के गेट को जाम कर धरना प्रदर्शन करते रहे. हालांकि कार्यालय के कर्मियों को काम में कोई अड़ंगा नहीं डाला.
मुजफ्फरपुर जिला शिक्षक संघ के प्रधान सचिव राज किशोर तिवारी का कहना था कि तिरहुत प्रमंडल क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक सह सक्षम अपीलीय प्राधिकार की ओर से जारी 112 शिक्षकों की प्रोन्नति से संबंधित आदेश के कार्यान्वयन में डीइओ व डीपीओ स्थापना रुचि नहीं ले रहे हैं. संयुक्त प्रधान सचिव भूपनारायण पांडेय, रघुवंश प्रसाद सिंह, उपेंद्र ठाकुर, उमेश प्रसाद ठाकुर, राजीव रंजन, चंद्रमोहन सिंह, राम निवास सिंह ने कहा, दोनों पदाधिकारी अपनी हठधर्मिता के कारण चर्चित हो रहे हैं.
कार्यालय में बिचौलियों का बोलबाला है. अनुमंडल संघ के अध्यक्ष महेंद्र राय, रामईश्वर सिंह, राज किशोर सिंह, रवि रंजन, श्याम सुंदर सिंह, पवन कुमार प्रतापी, मो कमरूजम्मा, रामनरेश ठाकुर, अशोर चौधरी, चंद्रशेखर ठाकुर, रामजन्म सिंह ने बताया कि दोनों के खिलाफ नियमित आंदोलन की जरूरत है. धरना को भुवनेश्वर मिश्र, संजय तिवारी ने संबोधित किया. 22 जून से डीपीओ स्थापना कार्यालय में अनशन होगा.