Advertisement
सशक्त स्थायी समिति के सदस्य आज लेंगे शपथ
मुजफ्फरपुर: मेयर चुनाव के बाद सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों को लेकर चल रहे खींचतान पर भी विराम लग गया है. मेयर ने जिन सदस्यों का नाम राज्य निर्वाचन आयोग व नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजा था, उस पर मुहर लग गयी है. बुधवार को उन सदस्यों को जिला पंचायती राज पदाधिकारी विधिवत […]
मुजफ्फरपुर: मेयर चुनाव के बाद सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों को लेकर चल रहे खींचतान पर भी विराम लग गया है. मेयर ने जिन सदस्यों का नाम राज्य निर्वाचन आयोग व नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजा था, उस पर मुहर लग गयी है.
बुधवार को उन सदस्यों को जिला पंचायती राज पदाधिकारी विधिवत शपथ दिलायेंगे. यह स्थायी समिति सदस्य मेयर के कैबिनेट में होंगे. इस कैबिनेट के पदेन सदस्य के रूप में मेयर व उपमेयर भी होते हैं. इसके साथ ही सात अन्य सदस्य इसके सदस्य होंगे. जिन सात सदस्यों के नामों
का अनुमोदन किया गया है, उसमें वार्ड तीन के पार्षद राकेश कुमार, वार्ड आठ के पार्षद शशि देवी, वार्ड 23 के राकेश सिन्हा पप्पू, वार्ड 41 की पार्षद सीमा झा, वार्ड 38 की पार्षद सबाना परवीन, वार्ड 24 की पार्षद शोभा देवी व वार्ड 44 के पार्षद शेरू अहमद शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement