Advertisement
परेशानी: बेतरतीब पार्किंग व अतिक्रमण से सड़क पर चलना मुश्किल , जाम में एक घंटे फंसे आइजी
मुजफ्फरपुर: शहर में जाम की समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. मंगलवार को भी शहर से लेकर एनएच पर जाम की स्थिति बनी रही. शहर में जूरन छपरा रोड, इमली-चट्टी से महेश बाबू चौक, कंपनीबाग से सरैयागंज, स्टेशन रोड, अघोरिया बाजार, कल्याणी, मोतीझील में भीषण जाम की स्थिति थी. इमली-चट्टी रोड में जाम में […]
मुजफ्फरपुर: शहर में जाम की समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. मंगलवार को भी शहर से लेकर एनएच पर जाम की स्थिति बनी रही. शहर में जूरन छपरा रोड, इमली-चट्टी से महेश बाबू चौक, कंपनीबाग से सरैयागंज, स्टेशन रोड, अघोरिया बाजार, कल्याणी, मोतीझील में भीषण जाम की स्थिति थी. इमली-चट्टी रोड में जाम में आइजी की गाड़ी भी फंसी रही.
ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात सिपाही की नजर आइजी की गाड़ी पर पड़ी. उसने किसी तरह उनकी गाड़ी को इमली-चट्टी रोड से महेश बाबू चौक वाले रोड में प्रवेश करा दिया. लेकिन वह रोड भी काफी देर तक जाम था. इमली-चट्टी से माड़ीपुर ब्रिज पर जाने वाले चौराहे पर चारों ओर ऑटो के अवैध पड़ाव से जाम फंसता है. जिस समय जाम की स्थिति थी ऑटो वाले ऑटो बढ़ाने के बजाये जाम में यात्री बैठाने के लिए आवाज लगा रहे थे. इसी तरह कंपनीबाग, सरैयागंज, अघाेरिया बाजार, स्टेशन रोड में ऑटो के कारण जाम फंसता है. लेकिन इनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं होती है. होमगार्ड जवान जब से ट्रैफिक पोस्ट से हटे हैं तब से ट्रैफिक सिस्टम पूरी तरह चरमरा गयी है.
जाम का ऑटो के बाद दूसरा प्रमुख कारण अतिक्रमण है. यहां अतिक्रमण हटने के बजाये दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के सामने ग्रिल लगने के बाद फल वाले पांच से सात फिट सड़क पर दुकान लगाते हैं. इसी तरह गोला दुर्गा स्थान से पंकज मार्केट होते हुए पूरे कंपनीबाग में सड़क किनारे अतिक्रमण है, जिस कारण सुबह व शाम में जाम फंसता है. कमोबेश यही स्थिति शहर में चारों ओर मुख्य सड़कों की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement