18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केस उठाने की धमकी, बंधक बनाया

मड़वन : करजा थाना क्षेत्र के मकदुमपुर कोदरिया में शुक्रवार को दहेज हत्या मामले में सरैया थाना क्षेत्र के गंगौलिया निवासी एक दर्जन से अधिक लोगों ने लड़की पक्ष वाले के दरवाजे पर आकर केस उठाने के धमकी दी. इसकी सूचना पर मकदुमपुर कोदरिया के ग्रामीणों ने गंगौलिया के तीन लोग देवकी पंडित, सुबोध कुमार […]

मड़वन : करजा थाना क्षेत्र के मकदुमपुर कोदरिया में शुक्रवार को दहेज हत्या मामले में सरैया थाना क्षेत्र के गंगौलिया निवासी एक दर्जन से अधिक लोगों ने लड़की पक्ष वाले के दरवाजे पर आकर केस उठाने के धमकी दी. इसकी सूचना पर मकदुमपुर कोदरिया के ग्रामीणों ने गंगौलिया के तीन लोग देवकी पंडित, सुबोध कुमार व किशोरी पंडित को घंटों बंधक बनाये रखा. इस बीच गंगौलिया के करीब 17 लोग भाग निकले.
घटना के संबंध में बताया गया कि मकदुमपुर निवासी सुरेंद्र पंडित की बेटी बबीता की शादी सरैया थाना क्षेत्र के गंगौलिया निवासी सुरेंद्र पंडित के बेटे राधेश्याम पंडित के साथ हुई थी. ससुराल वाले हमेशा दहेज के रूप में कुछ न कुछ मांग करते रहते थे.

इसी दौरान बबीता के देवर की शादी तय हो गयी. उसके पति राधेश्याम पंडित व देवर ने बबीता के मायके से दिये गये जेवरात की मांग की. जब बबीता ने इसका विरोध किया, तो सात जून को मारपीट कर उसकी हत्या कर दी गयी. मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालवालों के खिलाफ दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी. वहीं दूसरी ओर बबीता के ससुराल वालों ने मायकेवालों पर लूट का केस कर दिया. इसी को लेकर शुक्रवार को अचानक एक दर्जन से अधिक लोग मकदुमपुर कोदरिया पहुंचे व केस उठाने की धमकी देने लगे.

इधर, बंधक बनाये जाने की सूचना पर मकदुमपुर कोदरिया के मुखिया अवधेश कुमार, जिला पाषर्द नौशाद आलम सहित अन्य लोग भी पहुंचे. गंगौलिया के मुखिया पति छोटन पासवान, सरपंच पति दिपेश कुमार आदि भी आये. जनप्रतिनिधियों के बीच वार्ता के बाद विवाहिता के श्राद्धकर्म के बाद मामले को सुलझाने पर सहमति बनी. तब जाकर बंधक बने लोगों को छोड़ा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें