मुजफ्फरपुर : चार दिनों से बिजली व पानी संकट से परेशान लकड़ीढाई व आस-पास के लोगों के सब्र का बांध मंगलवार को टूट गया. लोगों ने लकड़ीढाई चौक पर टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे स्थानीय संतोष कुमार, चंदन कुमार, राम कुमार, अरविंद पासवान, उमेश चौधरी, रंजीत कुमार व प्रमोद साह आदि ने बताया कि चार दिनों से बिजली की आंख मिचौनी जारी है. इस कारण घर में पीने को पानी तक नहीं है. पूरे इलाके केे एक लाख लोग प्रभावित हैं.
मारवाड़ी हाइ स्कूल पंप भी बंद रहता है. बिजली आती है और 5 से 10 मिनट में चली जाती है. पूरी रात बिजली रहती ही नहीं. इस कारण भीषण गरमी में लोग रातजगा कर रहे हैं. बिजली नहीं रहने के कारण रात में जागना और सुबह में पानी भरने के लिए आस-पड़ोस के चापाकल पर लाइन लगानी पड़ती है. पंप हाउस का ऑपरेटर भी कहता है बिजली नहीं है तो हम क्या करे. सुबह ऑफिस जाने, बच्चों को स्कूल भेजने व घर में काफी परेशानी है.