तस्करों ने अवैध रूप से पशु खरीद बिक्री की बात स्वीकार की
Advertisement
तीन मवेशी तस्करों को दबोचा
तस्करों ने अवैध रूप से पशु खरीद बिक्री की बात स्वीकार की कुढ़नी : तुर्की ओपी के गौरैया देवी स्थान के पास से ग्रामीणों ने रविवार की रात तीन मवेशी तस्कर को एक बछड़े के साथ मौके से धर दबोचा. ग्रामीणों ने पशु तस्कर मुश्ताक की पैशन प्रो बाइक को भी जब्त कर लिया. ग्रामीणों […]
कुढ़नी : तुर्की ओपी के गौरैया देवी स्थान के पास से ग्रामीणों ने रविवार की रात तीन मवेशी तस्कर को एक बछड़े के साथ मौके से धर दबोचा. ग्रामीणों ने पशु तस्कर मुश्ताक की पैशन प्रो बाइक को भी जब्त कर लिया. ग्रामीणों के जुटने पर पिकअप पर लदे तीन गाय को लेकर चालक भागने में सफल रहा. पकडे गये तस्कर की पहचान कुढ़नी थाना क्षेत्र के थथिया निवासी मोहम्मद मुश्ताक ,मोहम्मद सोनू व मोहम्मद शकील के रूप में हुई है.
ग्रामीणों की सूचना पर तुर्की ओपी के एसआइ हरेराम पासवान पुलिस बल के साथ पहुंचे. पुलिस व ग्रमीणों के समक्ष तीनों तस्करों ने अवैध रूप से पशु खरीद बिक्री की बात स्वीकार की है. पकड़ा गया बछड़ा गौरैया निवासी हरेंद्र पंडित का बताया गया है. पुलिस ने जिम्मेनामा बनाकर बछड़ा हरेंद्र पंडित को सौंप दिया. पूछताछ में हरेंद्र ने अपना बछड़ा तीनों तस्कर के हाथों बेचने की बात स्वीकार की है. पुलिस ने तीनों पशु तस्कर को हिरासत में लेकर ओपी ले गयी. बताया गया कि तीनों पशु तस्कर पिकअप देवी स्थान के पास लगाये हुए थे, जिस पर तीन गाय लदी थी. बछड़े को भी पिकअप पर लादने में जुटे थे. इसी बीच कुछ ग्रामीणों की नजर इन पर पड़ी. शक होने पर ग्रामीणों ने शोर मचाया. शोरगुल सुनकर गाय लदी पिकअप को लेकर चालक फरार हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement