स्टेशन रोड पेट्रोल पंप के पास पहुंची, पीछे से पल्सर बाइक पर सवार तीन युवकों ने उसे घेर लिया. दो युवक ज्योति की मोबाइल और प्रियंका का बैग छीनने लगे. लेकिन वे दोनों हिम्मत दिखाते हुए लुटेरों से भिड़ गयीं. चारों महिलाओं ने उन्हें पकड़ने के साथ ही शोर मचाना शुरू कर दिया. इस बीच वहां नगर थाने की गश्ती पुलिस पहुंच गयी. पुलिस ने खदेड़ कर दो अपराधियों को पकड़ लिया. तीसरा स्टेशन की ओर भागने में सफल हो गया. दोनों की पहचान पुरानी बाजार निवासी मो असरफ और पीयर थाने के करैला गांव के मो मिस्टर के रुप में हुई है.
पीड़िता ज्योति सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. नगर थानाध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि पल्सर बाइक भगवानपुर के एक बाइक मिस्त्री के यहां से चोरी की गयी थी. वह बाइक कांटी दामोदरपुर के पिंटू कुमार की है. यह शुक्रवार की रात चोरी हो गयी थी. थानेदार केपी सिंह ने उससे बाइक की मूल चाबी मांगी तो उसने उन्हें सौंप दिया.