इस दौरान एस्सेल कंपनी की वैन में तोड़फोड़ की.उसमें आग लगाने की कोशिश की गयी. सूचना मिलते ही काजीमोहम्मदपुर थाने के दारोगा फुलजेम्स कंडोलना, जमादार प्रमोद सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे. उनसे भी प्रदर्शनकारी उलझ पड़े. एक दर्जन से अधिक राहगीरों से मारपीट कर साइकिल तोड़ दी. चार घंटे तक आवागमन बाधित रहा. शाम छह बजेे के आसपास बिजली अधिकारियों की उपस्थिति में वार्ड 30 के पार्षद पति संजय कुमार के सहयोग से मामला शांत हो पाया. देर शाम छह लोगों पर नामजद सहित दो दर्जन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. एस्सेल ने दो लाख से अधिक संपत्ति का नुकसान का आकलन किया है.
Advertisement
आक्रोश: उपभोक्ताओं ने चार घंटों तक की सड़क जाम, राहगीरों से की मारपीट, एस्सेल कार्यालय में तोड़फोड़
मुजफ्फरपुर : बिजली की कटौती से परेशान सादपुरा मोहल्ले के लोगों ने शनिवार की दोपहर 30-35 की संख्या में रामदयालुनगर स्थित एस्सेल कार्यालय में रोड़ेबाजी कर तोड़फोड़ की. आधा दर्जन नकाब पहने उपद्रवियों ने कंप्यूटर, टेबल कुर्सी तोड़ कर फरार हो गये. थोड़ी देर बाद ही मुक्तिनाथ मंदिर से 50 मीटर की दूरी पर अघोरिया […]
मुजफ्फरपुर : बिजली की कटौती से परेशान सादपुरा मोहल्ले के लोगों ने शनिवार की दोपहर 30-35 की संख्या में रामदयालुनगर स्थित एस्सेल कार्यालय में रोड़ेबाजी कर तोड़फोड़ की. आधा दर्जन नकाब पहने उपद्रवियों ने कंप्यूटर, टेबल कुर्सी तोड़ कर फरार हो गये. थोड़ी देर बाद ही मुक्तिनाथ मंदिर से 50 मीटर की दूरी पर अघोरिया बाजार- रामदयालु मेन रोड को टायर जला कर जाम कर दिया.
फेज उड़ने पर कार्रवाई नहीं होने से भड़के लोग. सादपुरा के लोगों ने बिजली कटौती के साथ दो दिनों से लगातार फेज उड़ने की शिकायत दर्ज करा रहे थे. लेकिन एस्सेल की ओर लापरवाही बरती गयी. आक्रोशित लोगों ने कार्यालय पर हमला बोल दिया. कर्मचारियों को बाहर निकाल कर ताला बंद कर दिया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि सादपुरा विद्यांचल एरा स्कूल वाली गली में ट्रांसफॉर्मर की बिजली शुक्रवार की रात आठ बजे से बंद है. शिकायत करने पर कंपनी के कर्मी विनित कुमार ने गाली-गलौज की. कंप्लेन नंबर पर शिकायत करने पर भी कभी-कभी गलत भाषा बोली जाती है. एक महीने से यहां बिजली संकट की स्थिति है. हमेशा 440 हो जाता है. दिनभर मेनटेनेंस के नाम पर बिजली बंद रहती है. तीन दिनों से भीषण बिजली संकट है, कब आती है कब जाती है पता नहीं, घर में एक बूंद पानी नहीं है. कहां जाये किसे कहे. एरिया मैनेजर को कंप्लेन किया, लेकिन काम नहीं हुआ. कहते है स्टाफ नहीं है. बिल लेने के लिए महीना पूरा होते ही कॉल आ जाता है.
एक मिनट का कटता तीन रुपया
कंप्लेन नंबर शिकायत करने में एक मिनट का तीन रुपया कटता है. अशोक चौधरी व मुन्ना जी ने कहा कि फोन करने के बाद पहले प्रचार उसके बाद पांच से छह मिनट तक होल्ड करने को कहा जाता है. कई बार तो शिकायत करने पर कॉल उठाने वाली लड़कियां गलत तरीके से जवाब देती है.
बाइक सवार को जड़ा थप्पड़
प्रदर्शनकारियों ने बच्चे को लेकर जा रहे एक बाइक सवार युवक को थप्पड़ जड़ दिया. पैदल जा रही छात्राओं पर अश्लील कमेंट भी की गयी. एस्सेल कंपनी के अधिकारी सीटीओ विजय अग्रवाल व ओएनएम हेड राजेश्वर राय लोगों से बातचीत करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि कम से कम तीन सप्ताह का समय लगेगा, फिलहाल बिजली चालू करवा देते है. गाली की शिकायत पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया.
बिजली चोरी में तीन पर प्राथमिकी
बिजली चोरी के मामले में एनबीपीडीसीएल की ओर से गठित धावा दल ने शनिवार को तीन लोगों को बिजली चोरी करते हुए पड़ा. साहेबगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. विशुनपुर कल्याण में रामजी राय के घर की बिजली बकाया के कारण जनवरी में काट दी गयी थी. लेकिन वहां चोरी से बिजली यूज की जा रही थी. वहीं वार्ड नंबर 5 पारसा सदन में लखदेव पासवान के घर बिजली चोरी पकड़ी. तीसरी चोरी पारसा सदन में रामसागर भगत के घर पकड़ी गयी. बिजली बकाया होने के कारण जून माह में बिजली काट दी गयी थी. टीम में साहेबगंज के जेई सुजीत कुमार, प्रभु सिंह, चंदेयश्वर कुमार, रंजीत कुमार शामिल थे.
इन पर हुई प्राथमिकी. काजीमोहम्मदपुर थाने में अमित गुप्ता उर्फ मुन्ना, सन्नी, सुरजीत गुप्ता, पंकज कुमार, फिरोज अख्तार, अशोक साह सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्रशासनिक अधिकारी आर रत्नाकर ने कहा कि 1.5 से 2 लाख रुपये की क्षति हुई है. कैश काउंटर से करीब 11 हजार रुपये की लूट हुई. 22 मई को कार्यालय में में तोड़फोड़ की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement