Advertisement
जमीन अधिग्रहण पर 25 अरब से सवा खरब तक होगा खर्च
मुजफ्फरपुर: पताही हवाई अड्डा से दुबारा हवाई सेवा शुरू करने की प्रशासनिक कवायद तेज हो गयी है. जिला अवर निबंधक निलेश कुमार ने हवाई अड्डा के आस-पास की जमीन का सर्किल रेट जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बच्चा नंद सिंह को उपलब्ध करा दिया है. इसमें पताही के तीन चादरों के व्यावसायिक, आवासीय, विकासशील व दो फसला […]
मुजफ्फरपुर: पताही हवाई अड्डा से दुबारा हवाई सेवा शुरू करने की प्रशासनिक कवायद तेज हो गयी है. जिला अवर निबंधक निलेश कुमार ने हवाई अड्डा के आस-पास की जमीन का सर्किल रेट जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बच्चा नंद सिंह को उपलब्ध करा दिया है. इसमें पताही के तीन चादरों के व्यावसायिक, आवासीय, विकासशील व दो फसला जमीन की एक फरवरी, 2016 के सर्किल रेट का जिक्र है. सर्किल रेट के आधार पर जिला भू-अर्जन कार्यालय 475 एकड़ जमीन के अर्जन के लिए संभावित एस्टिमेट तैयार करने में जुट गया है.
एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने इस हवाई अड्डा से टी-72/क्यू-400 टाइप व 320 टाइप एयरक्राफ्ट की उड़ान सेवा शुरू करने के लिए इतनी ही जमीन की जरूरत बतायी है. हालांकि, इसके लिए कौन सी जमीन चाहिए, यह अभी तक चिह्नित नहीं हुआ है. एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने सिर्फ जमीन के रकबा के आधार पर ही संभावित एस्टिमेट बताने को कहा है.
इसे देखते हुए जिला भू-अर्जन कार्यालय व्यावसायिक, आवासीय व विकासशील जमीन के अर्जन का अलग-अलग संभावित एस्टिमेट तैयार कर कर रहा है. प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो यदि अर्जित होने वाली जमीन व्यावसायिक कोटि की हुई, तो उसका एस्टिमेट एक खरब के पार जा सकता है.
वहीं, आवासीय जमीन का एस्टिमेट 50 अरब के पार जायेगा. यदि अर्जित होने वाली जमीन विकासशील हुई तो यह एस्टिमेट 25 अरब के आस-पास रह जायेगी. पर, क्या एक साथ इतनी बड़ी जमीन (475 एकड़) मिलेगी, इस पर अधिकारी कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं. उनका कहना है कि एस्टिमेट पर सहमति बनने के बाद इसे देखा जायेगा.
पताही की जमीन का सर्किल रेट (रुपये/डिसमिल)
चादर व्यावसायिक आवासीय विकासशील दो फसला
1 5.5 लाख 02 लाख 85 हजार 70 हजार
2 06 लाख 03 लाख 01 लाख 70 हजार
3 05 लाख 1.5 लाख 75 हजार 60 हजार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement