14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनोखे संगठक थे विनोदानंद

मुजफ्फरपुर : कच्ची पक्की स्थित विश्वविभूति पुस्तकालय में शनिवार को प्रो विनोदानंद प्रसाद सिंह स्मृति व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया. इसमें अनुग्रह नारायण सिन्हा इंस्टीच्यूट के पूर्व निदेशक सह अर्थशास्त्री व डॉ डीएम दिवाकर ने बतौर मुख्य वक्ता वर्तमान परिदृश्य में समाजवादी आंदोलन की चुनौतियां विषय पर विचार रखे. उन्होंने कहा कि समाजवादी आंदोलन की […]

मुजफ्फरपुर : कच्ची पक्की स्थित विश्वविभूति पुस्तकालय में शनिवार को प्रो विनोदानंद प्रसाद सिंह स्मृति व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया. इसमें अनुग्रह नारायण सिन्हा इंस्टीच्यूट के पूर्व निदेशक सह अर्थशास्त्री व डॉ डीएम दिवाकर ने बतौर मुख्य वक्ता वर्तमान परिदृश्य में समाजवादी आंदोलन की चुनौतियां विषय पर विचार रखे. उन्होंने कहा कि समाजवादी आंदोलन की ढेर सारी चुनौतियां हैं.

इनमें जनता के बीच अपनी विश्वसनीयता कायम रखना जरूरी है. उन्होंने विनोदानंद सिंह के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. कहा कि वैचारिक निष्ठा सरलता व गरीबों के कल्याणार्थ अपनी प्रतिबद्धता के वे अनोखे संगठक थे.
उन्हाेंने कहा कि दुनिया में अनेक समस्याएं हैं, जिसके समाधान की बातें हमारे ग्रंथों में बतायी गयी है. लेकिन बोध व चेतना की असामान्य स्थिति के कारण हम इन समस्याओं को सुलझाने में विफल है. उन्हाेंने बुद्ध के पंचशील सिद्धातों का जिक्र किया. सभा की अध्यक्षता रमेश पंकज ने की व संचालन नवेंदु प्रियदर्शी ने किया. इस मौके पर प्रभाकर सिन्हा, अलका सिंह, शाहिद कमाल, प्रो कमलेश कुमार, राजीव रंजन गिरी, प्रो प्रमेाद कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें