10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीरोमाइल पर जाम ने ली नवजात की जान

मुजफ्फरपुर. जीरोमाइल चौक पर मंगलवार को पांच घंटे तक जाम लगा रहा. अहियापुर पुलिस को जाम हटाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. जाम में केजरीवाल से एक नवजात को एसकेएमसीएच ले जा रही एंबुलेंस भी फंस गयी. काफी देर बाद एंबुलेंस को किसी तरह जाम से निकाला गया. एसकेएमसीएच पहुंचने पर डॉक्टरों ने नवजात […]

मुजफ्फरपुर. जीरोमाइल चौक पर मंगलवार को पांच घंटे तक जाम लगा रहा. अहियापुर पुलिस को जाम हटाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. जाम में केजरीवाल से एक नवजात को एसकेएमसीएच ले जा रही एंबुलेंस भी फंस गयी. काफी देर बाद एंबुलेंस को किसी तरह जाम से निकाला गया.

एसकेएमसीएच पहुंचने पर डॉक्टरों ने नवजात को मृत घोषित कर दिया. मौत के बाद परिजन शव को लेकर घर चले गये. परिजनों का कहना था कि जाम में फंसने के कारण बच्चे की मौत हो गयी. डॉक्टरों का कहना है कि अगर मरीज को पहले अस्पताल लाया गया होता तो उसकी जान बच सकती थी. पीड़ित परिवार पारू का रहने वाला है.

पहले भी हो चुकी है मौत. एक सप्ताह पूर्व भी जीरो माइल पर लगे जाम के कारण सूजा देवी की जान चली गयी थी. उसे जूरन छपरा से एसकेएमसीएच लाया जा रहा था. अहियापुर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि जाम की सूचना मिलने के बाद जवानों को भेजा गया था. उधर, भगवानपुर से गोबरसही रोड में रोड क्रॉस व आेवरटेक के चक्कर में भीषण जाम फंसा. इस कारण बैरिया से रामदयालु तक गाड़ियों की कतार लग गयी. इसके बाद लोग मझौलिया, खबरा, बीबीगंज होते हुए शहर होकर निकलने लगे.
माड़ीपुर से बीबीगंज रोड, ब्रह्मपुरा, अघोरिया बाजार, रामदयालु रोड में जाम लगा रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें