21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ हजार एफआइआर को रेल पुलिस अब करेगी ऑनलाइन

मुजफ्फरपुर: जिला पुलिस की तर्ज पर अब रेल पुलिस भी संवेदनशील स्थानों को चिह्नित करेगी. इसके अलावा सीसीटीएन (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रेनिंग नेटवर्क) के जरिये जितने भी एफआइआर रेल थाने में दर्ज होते हैं. पुलिस सभी एफआइआर को ऑनलाइन करेगी. मुजफ्फरपुर रेल जिला में पड़ने वाले थानों में पिछले दस सालों में करीब नौ हजार […]

मुजफ्फरपुर: जिला पुलिस की तर्ज पर अब रेल पुलिस भी संवेदनशील स्थानों को चिह्नित करेगी. इसके अलावा सीसीटीएन (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रेनिंग नेटवर्क) के जरिये जितने भी एफआइआर रेल थाने में दर्ज होते हैं.

पुलिस सभी एफआइआर को ऑनलाइन करेगी. मुजफ्फरपुर रेल जिला में पड़ने वाले थानों में पिछले दस सालों में करीब नौ हजार एफआइआर दर्ज हुए हैं. मंगलवार को रेल एसपी बीएन झा की क्राइम मीटिंग के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा सीसीटीएन पर ही हुई.

उन्होंने अब तक सबसे ज्यादा एफआइआर एनआइसी की वेबसाइट पर अपलोड करने वाले मुजफ्फरपुर व सोनपुर रेल थानाध्यक्ष को पुस्कृत करने का फैसला लिया. दरभंगा के परफॉरमेंस को भी बेहतर बताया. हालांकि, बाकी थानेदारों के परफॉरमेंस रिपोर्ट अच्छा नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की. एसपी ने थानेदारों को भौतिक सत्यापन के लिए अपराधियों के घर तक जाने को कहा है. 24 ऐसे मामले लंबित है. जिसमें गायब व्यक्ति की बरामदगी नहीं हो सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें