पुलिस सभी एफआइआर को ऑनलाइन करेगी. मुजफ्फरपुर रेल जिला में पड़ने वाले थानों में पिछले दस सालों में करीब नौ हजार एफआइआर दर्ज हुए हैं. मंगलवार को रेल एसपी बीएन झा की क्राइम मीटिंग के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा सीसीटीएन पर ही हुई.
उन्होंने अब तक सबसे ज्यादा एफआइआर एनआइसी की वेबसाइट पर अपलोड करने वाले मुजफ्फरपुर व सोनपुर रेल थानाध्यक्ष को पुस्कृत करने का फैसला लिया. दरभंगा के परफॉरमेंस को भी बेहतर बताया. हालांकि, बाकी थानेदारों के परफॉरमेंस रिपोर्ट अच्छा नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की. एसपी ने थानेदारों को भौतिक सत्यापन के लिए अपराधियों के घर तक जाने को कहा है. 24 ऐसे मामले लंबित है. जिसमें गायब व्यक्ति की बरामदगी नहीं हो सकी है.