17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौंदर्य प्रसाधन उत्पादों में करोड़ों की टैक्स चोरी

मुजफ्फरपुर : सूबे में सौंदर्य प्रसाधन के उत्पादों में करोड़ों की टैक्स चोरी की जा रही है. ऐसा पिछले कई वर्षों से हो रहा है. हिमालय कंपनी नीम प्रोडक्ट्स, फेस वाश सहित सौंदर्य प्रसाधन के करीब एक दर्जन उत्पाद छह फीसदी वैट पर ही बेच रही है, जबकि इन उत्पादों पर 15 फीसदी टैक्स जोड़ना […]

मुजफ्फरपुर : सूबे में सौंदर्य प्रसाधन के उत्पादों में करोड़ों की टैक्स चोरी की जा रही है. ऐसा पिछले कई वर्षों से हो रहा है. हिमालय कंपनी नीम प्रोडक्ट्स, फेस वाश सहित सौंदर्य प्रसाधन के करीब एक दर्जन उत्पाद छह फीसदी वैट पर ही बेच रही है, जबकि इन उत्पादों पर 15 फीसदी टैक्स जोड़ना है. इसका खुलासा ड्रग इंस्पेक्टर विकास शिरोमणि ने किया है.

उन्होंने वाणिज्य कर विभाग के प्रधान सचिव को पत्र भेज कर सूबे में वैट टैक्स की चोरी की बात बतायी है. उन्होंने कहा है कि पटना के डीलर के पास कंपनी के प्रोडक्ट छह फीसदी टैक्स पर ही भेजे जा रहे हैं. ऐसा वर्षों से हो रहा है. 2016 से पहले जब इन उत्पादों पर 12 फीसदी टैक्स था, तब भी छह फीसदी से ही वैट टैक्स काटा जा रहा है. ऐसा पिछले पांच वर्षों से चल रहा है. इससे बिहार सरकार को करोड़ों का घाटा हुआ है. उन्होंने प्रधान सचिव से इस मामले की जांच करा कर टैक्स वसूलने की बात कही है.

नजर में नहीं आया था मामला : सौंदर्य प्रसाधन के उत्पादों पर कम टैक्स चुकाने का मामला सेल टैक्स की नजर से बचा हुआ था. मामले का खुलासा होने के बाद लोकल स्तर पर जांच की तैयारी की जा रही है. मुख्यालय को भी इस मामले से अवगत कराया जा रहा है.
यहां के अधिकारियों का कहना है कि जिसके पास कंपनी का सीएनएफ है, उसके यहां आने वाले उत्पादों की जांच के बाद ही सही आंकड़ों का पता चलेगा. मुख्यालय के निर्देश पर आगे की कार्रवाई होगी.
दुकानों की जांच के क्रम में कम टैक्स चुकाने की बात सामने आयी है. पटना के कार्यकाल के दाैरान भी जब दुकानों की जांच की थी, तो कम वैट का बिल मिल रहा था. उस समय मैंने सेल टैक्स को लिखा था, लेकिन कोई पहल नहीं हुई. अब मैंने प्रधान सचिव को लिखा है. साथ ही उत्पादों का ब्योरा भी भेजा है.
विकास शिरोमणि, ड्रग इंस्पेक्टर
शहर में दुकानों की जांच कर वास्तविकता का पता लगाया जायेगा. हिमालय के नीम प्रोड्क्टस सहित सौंदर्य प्रसाधन के उत्पादों पर 15 फीसदी टैक्स निर्धारित है. कंपनी अगर कम वैट दे रही है, तो बड़ा मामला है. इसकी जांच की जायेगी.
अच्छेलाल प्रसाद, पश्चिमी अंचल प्रभारी, सेल टैक्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें