मुजफ्फरपुर: एमआइटी टेक्नीकल क्लब टेक्नीकल फेस्ट करायेगा. इस फेस्ट में डिबेट से लेकर वर्कशॉप तक शामिल होंगे. इसको लेकर एमआइटी सेकेंड ईयर के पांच छात्रों ने टेक्नीकल क्लब बनाया है. इसका उद्घाटन सोमवार को एमआइटी प्राचार्य जेएन झा ने किया. कहा कि पहले कोई काम करने में कठिनाई होती है, लेकिन जब एक बार शुरुआत हो जाती है, तो कभी पीछे नहीं मुड़ना चाहिए. इस बीच उन्होंने छात्रों के इस ग्रुप की तारीफ की. कहा कि इससे अन्य छात्रों को प्ररेणा मिलेगी और एमआइटी छात्रों में एक सकारात्मक संदेश जायेगा.
छात्रों ने कहा कि ग्रुप 15-15 दिन पर डिबेट सहित अन्य कार्यक्रम करायेगा. महीने में दो प्रोग्राम होंगे. इस बीच छात्रों को इलेक्ट्रॉनिक इनवेस्ट की जानकारी दी गयी. बताया कि खराब पड़े इलेक्ट्राॅनिक सामानों का उपयोग करें.
इससे इ-कचरा नहीं फैलेगा. इस बीच पर्यावरण दिवस पर एमआइटी में पौधे भी लगाये गये. ग्रुप बनाने में सुरुचि उपाध्याय, आनंद मोहन, अभिषेक गोस्वामी, विक्रम कुमार, राहुल राज की विशेष भूमिका है. इस दौरान प्रो मणिकांत सहित कई शिक्षक मौजूद थे.