14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना: बरुराज में वाहन ने महिला को रौंदा, विरोध में सड़क जाम, हादसों में महिला समेत दो की मौत

मोतीपुर: बरुराज थाना के बिदुरिया चौक के पास सोमवार को वाहन से कुचलकर एक महिला की मौत हो गयी. घटना के बाद आकोशित लोगों ने शव के साथ मोतीपुर-साहेबगंज पथ को जाम कर दिया. बाद में बीडीओ की पहल पर जाम हटाया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. जानकारी […]

मोतीपुर: बरुराज थाना के बिदुरिया चौक के पास सोमवार को वाहन से कुचलकर एक महिला की मौत हो गयी. घटना के बाद आकोशित लोगों ने शव के साथ मोतीपुर-साहेबगंज पथ को जाम कर दिया. बाद में बीडीओ की पहल पर जाम हटाया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार बांसघाट निवासी अकलू राम की पत्नी मंजू देवी, साहेबगंज की बस पकड़ने के लिए बिदुरिया चौक के पास खड़ी थी. इस बीच मोतीपुर की तरफ से आ रही अनियत्रित सवारी गाड़ी ने उसे रौंद डाला. घटनास्थल पर की मंजू की मौत हो गयी. चालक गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया. इधर आक्रोशित लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर बिदुरिया चौक के पास सड़क जाम कर दिया. घटना को अंजाम देने वाली गाड़ी में भी तोड़फोड़ की. सूचना पर पहुंची पुलिस के समझाने का भी असर नहीं हुआ. बाद में बीडीओ श्रीकांत ठाकुर, सीओ शिवाजी सिंह पहुंचे. मृतका के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना का चेक दिया. तब लोग शांत हुए. मुखिया ने कबीर अंत्येष्टि की राशि दी. थानाध्यक्ष प्रमोद यादव ने बताया कि अज्ञात चालक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

बोलेरो ने चार युवकों को रौंदा, एक की मौत: सरैया. एसएच 86 सरैया-मोतीपुर मार्ग पर दौड़ लगा रहे चार युवकों को महमदपुर चकिया गांव के पास सोमवार की अहले सुबह अज्ञात बोलेरो ने ठोकर मार दी. इसमें एक युवक ब्रजकिशोर राय के पुत्र चुटुल कुमार की मौत हो गयी. तीन अन्य जख्मी हो गये. एक युवक राजेश कुमार की स्थिति को देखते हुए उसे शहर के एक अस्पताल में भरती कराया गया है. ग्रामीणों के अनुसार सुबह करीब साढ़े तीन बजे महमदपुर चकिया के चारों युवक एसएच 86 पर टहल रहे थे. तभी सरैया से मोतीपुर की तरफ जा रही अनियंत्रित बोलेरो ने उन्हें रौंद डाला. स्थानीय लोगों ने तत्परता से सभी को पीएचसी पहुंचाया. गंभीर स्थिति देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चुटुल व राजेश को रेफर कर दिया. पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही चुटुल की मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से जख्मी देवेंद्र राय के पुत्र राजेश का इलाज मां जानकी अस्पताल में चल रहा है. घायल नरेंद्र राय के पुत्र सुमन कुमार व राम अवतार सिंह के पुत्र आशिक कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट‍्टी दे दी गयी. परिजनों ने चुटुल की अंत्येष्टि कर दी.
हादसे में विक्षिप्त जख्मी : बोचहां. एनएच 57 पर भुसाही चौक के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से एक विक्षिप्त गंभीर रूप से जख्मी हो गया. थानाध्यक्ष धनंजय शर्मा ने कहा कि घटना करीब नौ बजे की है. उसे एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है.
गाय के हमले में वृद्ध की मौत सरैया. अजीजपुर ओपी क्षेत्र के चोचहां गांव में सोमवार की शाम गाय के हमले से जख्मी एक वृद्ध चुल्हाई साह (70) की मौत इलाज के दौरान हो गयी. ग्रामीणों के मुताबिक हरेंद्र साह की गाय सड़क किनारे बंधी थी. शाम के समय कुछ राशन चुल्हाई साह दुकान जा रहे थे.
इसी क्रम में गाय ने रस्सी तोड़ कर चुल्हाई को मारना शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने बचाया. इसके बाद स्थानीय चिकित्सक के यहां ले गये. वहां उनकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें