21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक ने किया आत्मदाह का प्रयास

कुढ़नी : दक्षता प्रमाण पत्र के लिये परेशान कन्या प्राथमिक विद्यालय माधोपुर सुस्ता के दिव्यांग शिक्षक सोमवार को आत्मदाह करने के लिये बीआरसी पहुंच गये. शिक्षक रवींद्र ट्राइसाइकिल पर सवार होकर सुबह करीब 11 बजे केरोसिन व माचिस के साथ पहुंचे. वहीं आत्मदाह की पूर्व सूचना पर तुर्की ओपी के एसआई हरेराम पासवान, बीडीओ संजीव […]

कुढ़नी : दक्षता प्रमाण पत्र के लिये परेशान कन्या प्राथमिक विद्यालय माधोपुर सुस्ता के दिव्यांग शिक्षक सोमवार को आत्मदाह करने के लिये बीआरसी पहुंच गये. शिक्षक रवींद्र ट्राइसाइकिल पर सवार होकर सुबह करीब 11 बजे केरोसिन व माचिस के साथ पहुंचे. वहीं आत्मदाह की पूर्व सूचना पर तुर्की ओपी के एसआई हरेराम पासवान, बीडीओ संजीव कुमार, सीओ नीरज कुमार, बीइओ रेणु पांडे पहले से ही बीआरसी में तैनात थे. मौके पर कई स्थानीय जनप्रतिनिधि भी थे. जिला पार्षद संजय पासवान, व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश राय ,राजद नेता बबलू कुशवाहा ,धर्मेंद्र यादव,संजीव यादव ने मान मनौवल कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया.
आमसभा में उठा मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी का मामला : सकरा. प्रखंड के चौसीमा गांव स्थिति मध्य विद्यालय में सोमवार को पूर्व मुखिया मनोज बैठा की अध्यक्षता में आमसभा हुई. आमसभा में मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी और छात्रों की उपस्थिति से अधिक हाजिरी बनाने को लेकर जमकर हंगामा हुआ. हंगामे के दौरान प्रधानाध्यापिका सुधा शर्मा ने अधिक हाजिरी बनाने वाले शिक्षक पर कार्रवाई करने की घोषणा की, तब मामला शांत हुआ. आमसभा में सर्वसम्मति से विद्यालय में पिछले एक वर्ष के दौरान विभिन्न मदों में प्राप्त राशि व खर्च का लेखा जोखा प्रस्तुत करने समेत आधा दर्जन प्रस्ताव पर निर्णय लिया गया.
निरीक्षण में कई शिक्षक व कर्मी अनुपस्थित मिले : साहेबगंज. बीडीओ मो यूनुस सलीम ने सोमवार को विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालय शाहपुरपट्टी मुसहर टोला में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति शून्य थी. मवि शाहपुरपट्टी के प्रभारी प्रधानाध्यापक दिनेश प्रसाद बिना सूचना के गायब थे. इधर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापिका अर्चना रानी बिना सूचना के तीन जून से अनुपस्थित हैं. रात्रि प्रहरी प्रभात कुमार बिना सूचना के 28 मई से अनुपस्थित पाये गये.
वीडियो वायरल करने के मामले में प्राथमिकी: बोचहां. भाजपा नेता की अभद्र टिप्पणी का वीडियो वायरल करने के मामले में कोर्ट परिवाद पर सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसमें गोपालपुर गोपाल के राजेश चौधरी व तीन अज्ञात को आरोपित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें