औराई : थाना से महज दो सौ फीट की दूरी पर स्थित पूर्व मुखिया मिथलेश सहनी की चूरा मिल पर पुलिस ने सोमवार को छापेमारी कर करीब 30 लीटर विदेशी शराब जब्त की है. पुलिस ने एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक मिथलेश सहनी का भतीजा सुरेश सहनी से पुलिस पूछताछ कर अन्य जानकारियां भी ले रही है. मौके से पुलिस ने खाद सुरक्षा का राशन कार्ड समेत अन्य कागजात भी जब्त किया है. वहीं गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार युवक सुरेश सहनी के साथ पुलिस ने पूछताछ के लिए छह मजदूरों को भी हिरासत में लिया है. पूछताछ में सुरेश ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है.
उसने शराब कारोबारी में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की है. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने चूरा मील समेत गोदाम के छह कमरों को सील कर दिया है. पुलिस ने मौके से रॉयल स्टेज की 750 एमएल की सात, सौ एमएल की 29 बोतल और 375 एमएल रॉयल स्टाइल की 17 बोतल समेत करीब 30 लीटर से अधिक विदेशी शराब जब्त किया है. थानाध्यक्ष ने बताया अपनी ऊंची पहुंच की वजह से पूर्व मुखिया मिथिलेश सहनी का भतीजा सुरेश सहनी कई माह से शराब कारोबार में संलिप्त था. थानाध्यक्ष ने काफी संख्या में मिले राशन कार्ड, पेंशन कार्ड, जॉब कार्ड समेत अन्य कागजातों की जांच बीडीओ से करवाने की बात कही है. वहीं पूर्व मुखिया मौके से फरार हो गया.
दो बोतल शराब के साथ गिरफ्तार : मड़वन. करजा थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर पानापुर चौक पर रविवार की देर रात करजा थानाध्यक्ष दिनेश यादव के नेतृत्व में शराब कारोबारियों के कई ठिकानों पर छापेमारी की गयी. पानपुर चौक पर पुलिस ने किराना दुकानदार रामनारायण जायसवाल को दो बोतल विदेशी शराब के साथ धर दबोचा. वहीं मड़वन में सोमवार को रवींद्र राम के घर से चार बोतल शराब बरामद की गयी. शराब देने के क्रम में जैसे ही थानाध्यक्ष ने कारोबारी को पकड़ना चाहा, तभी वह भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी के दौरान पकड़े गये कारोबारी रामनारायण को सोमवार को जेल भेज दिया गया.
25 बोतल शराब जब्त : साहेबगंज. पुलिस ने सोमवार को विष्णुपुर कल्याण के विशुनपुरा में छापेमारी कर दीपक सिंह के घर के पीछे से आरएस ब्रांड की 750 एमएल की 25 बोतल शराब बरामद की है. इस दौरान कारोबारी भागने में सफल रहा. एएसआइ महेंद्र साह ने बताया कि इस मामले में दीपक सिंह पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
19 बोतल शराब जब्त: मोतीपुर. कथैया पुलिस ने रविवार की रात सघनपुरा गांव में नमक के बोरे में छिपाकर रखी गयी 19 बोतल शराब जब्त की. कारोबारी भाग निकला. इस बाबत रामायण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस को सूचना मिली थी कि रामायण सिंह घर से ही शराब बेचता है. इसमें बाद थानाध्यक्ष प्रमोद सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. घर में नमक के बोरे में छिपाकर रखी गयी शराब पुलिस ने जब्त की. माधोपुर से पांच लीटर मिलावटी ताड़ी के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया.