बिहार के मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में तीन लोगों ने अपनी जान गवां दी है. इसके साथ ही, कई लोग घायल भी हुए हैं. घटना सरैया थाना क्षेत्र के रेवा घाट में मुजफ्फरपुर-छपरा मुख्य मार्ग पर हुई है. बताया जा रहा है कि सड़क किनारे कुछ लोग तरबूज बेच रहे थे. तभी एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गयी. इसमें वहां खड़े ग्राहक और दुकानदार बुरी तरह से घायल हो गये. हादसे में तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ने वहां से भागने की कोशिश की मगर स्थानीय लोगों ने उसे दबोच लिया.
घायलों की पहचान की जा रही है: एसडीपीओ
घटना की जानकारी मिलते ही, स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंच गयी. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. साथ ही, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में एसडीपीओ चंदन कुमार ने बताया कि एक अनियंत्रित ट्रक के द्वारा सड़क किनारे तरबूज बेच रहे लोगों को रौंद दिया है. इसमें तीन लोगों के मौत की पुष्टि हुई है. हालांकि, अभी कई लोग घायल हैं. फिलहाल घटनास्थल से सभी डेड बॉडी को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. मृतकों की पहचान अब तक नहीं हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतकों में दो स्थानीय व्यक्ति है. जबकि, एक कहीं अन्य का व्यक्ति शामिल है. घटना के बाद, इलाके के लोगों में बड़ा आक्रोश है.
तेज आवाज के बाद मच गयी चीख पुकार: स्थानीय
घटना स्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि घटना के वक्त लोगों की काफी भीड़ वहां मौजूद थी. एकाएक काफी तेज आज हुआ. लोग कुछ समझ पाते इससे पहले पूरे इलाके में चीख पुकार मच गयी. वहां मौजूद लोगों ने ही, पहले लोगों को बचाने की कोशिश, साथ ही, पुलिस को घटना की सूचना दी. बाजार में भीड़ के कारण अक्सर हादसा होता रहता है.