छापेमारी करने गए उत्पाद सिपाही को नदी में डूबो कर हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार, बताया- 50 लोग बनाते हैं शराब

मुजफ्फरपुर के थाना क्षेत्र के दरधा में उत्पाद विभाग के सिपाही दीपक कुमार को बूढ़ी गंडक नदी में डुबाे कर हत्या करने के आरोपित बादल सहनी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि, दूसरा आरोपित गोलू कुमार फरार है. शुक्रवार को मुशहरी थाने में उससे उत्पाद विभाग व पुलिस की विशेष टीम ने पूछताछ की.

By Prabhat Khabar Print Desk | January 21, 2023 3:45 AM

मुजफ्फरपुर के थाना क्षेत्र के दरधा में उत्पाद विभाग के सिपाही दीपक कुमार को बूढ़ी गंडक नदी में डुबाे कर हत्या करने के आरोपित बादल सहनी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि, दूसरा आरोपित गोलू कुमार फरार है. शुक्रवार को मुशहरी थाने में उससे उत्पाद विभाग व पुलिस की विशेष टीम ने पूछताछ की. शुरू में उसने पुलिस को बताया कि घटना वाले दिन वह अपनी बेटी के यहां गया था. उसे दुश्मनी के कारण फंसाया गया है. कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि घटना के दिन उसे नाविक के तौर पर बुला कर ले जाया गया था. उस दिन उसके व भोलू के अलावा कई और लोग मौजूद थे. सिपाही दीपक को नाव पर लेकर दो लोग चले थे. लेकिन वह पानी में कैसे डूबा, उसे पता नहीं हैं. उसने पुलिस को बताया कि उसके टोला व आसपास के 50 से अधिक लोग नदी किनारे देसी शराब का कारोबार कर रहे हैं. उसने कई लोगों के नाम भी बताये हैं.

गोलू की तलाश में छापेमारी, टोला से सभी पुरुष गायब

वहीं दूसरा नामजद गोलू कुमार अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. हालांकि मुशहरी पुलिस के साथ सकरा पुलिस संयुक्त रूप से दबिश दे रही है. उसके टोले में महिला को छोड़ कर सभी पुरुष सदस्य घर छोड़ कर फरार हैं. हालांकि, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबीश दे रही है.

दो थाना क्षेत्रों का लाभ उठाते हैं धंधेबाज

उसने पुलिस को यह भी बताया कि चुलाई शराब का कारोबार कोई एक दिन से थोड़े ही चल रहा है. वर्षों से टोले के लोग देसी शराब का निर्माण कर रहे हैं. कई बार छापामारी हुई है, लेकिन दो थाना क्षेत्र होने का लाभ लेकर लोग बचते रहे हैं. इधर, थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार के अनुसार इस मामले में जो भी दोषी है या नामजद है, उसपर कार्रवाई होगी. जांच कई बिंदुओं पर चल रहा है. गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार, अवर निरीक्षक बीरबल कुशवाहा के अलावा शैलेंद्र भारद्वाज शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version