कैंप लगाकर सामाजिक सुरक्षा के निबटाए गये मामले

तेलियाडीह के जवायत में आयोजित कैंप में 150 लोग पहुंचे

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 7:28 PM

हवेली खड़गपुर . प्रखंड के तेलियाडीह पंचायत के वार्ड संख्या-2 जवायत मुसहरी में गुरुवार को सेवा शक्ति केन्द्र बरियारपुर की ओर से सामाजिक सुरक्षा कैंप का आयोजन किया गया. तेलियाडीह के जवायत में आयोजित कैंप में 150 लोग पहुंचे. जिसमें 100 लोगों का कार्य किया गया. मौके पर केंद्र की प्रियंका भारती, अमृता कुमारी, रीमा कुमारी और आगेवन मीना बहन, तेलियाडीह पंचायत के मुखिया धर्मवीर कुमार साह मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर सेवा शक्ति केंद्र हवेली खड़गपुर की ओर से सेवा की बहनों द्वारा बैजलपुर में भी कैंप लगाया गया. यहां भी 50 लोग पहुंचे. जिसमें 44 लोगों को लाभान्वित किया गया. बताया गया कि संस्था की ओर से असंगठित क्षेत्र की महिलाओं के लिए कार्य किया जाता है. इसके तहत महिलाओं को जागरूक करने के साथ ही सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाता है. कार्यक्रम में आयुष्मान कार्ड, वृद्धा, विधवा पेंशन के लिए आवेदन लिया गया. साथ ही राशन कार्ड में नाम जोड़ने, हटाने, नए राशन कार्ड के लिए जाति, अवासीय, आय का ऑनलाइन आवेदन अप्लाई किया गया. मौके पर सेवा भारत की सोनी, खुशबु, बिहार दलित विकास समिति के हर्ष कुमार, करण कुमार मौजूद थे. बाइक दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हवेली खड़गपुर. प्रखंड क्षेत्र के दशरथपुर गांव में गुरुवार को एक बाइक अनियंत्रित हो जाने से बाइक पर सवार युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार तेतरिया गांव निवासी झारीलाल सोरेन का पुत्र सोनोत सोरेन अपनी बाइक से शादी समारोह में सम्मिलित होकर सफाई गांव से तेतरिया गांव की ओर आ रहा था. तभी दशरथपुर गांव के समीप बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में चली गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिससे बाइक पर सवार युवक सोनोत सोरेन गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मुंगेर रेफर कर दिया. मारपीट मामले में तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हवेली खड़गपुर . शामपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में गुरुवार को आपसी रंजिश में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष के सुधीर पासवान ने शामपुर थाना में आवेदन देकर तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि आपसी रंजिश को लेकर हुई मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले की छानबीन की जा रही है. ——————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version