मुंगेर में अबतक 200 से अधिक प्रवासी हुए कोरोना पॉजिटिव

मुंगेर में अबतक 200 से अधिक प्रवासी हुए कोरोना पॉजिटिव

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2020 8:14 AM

मुंगेर: जिले में अबतक 200 से अधिक प्रवासी कोरोना संक्रमित पाये जा चुके है. जो हाल के दिनों में दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र, बंगाल, आंध्रप्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों से लौटे थे. जबकि हाल के दिनों में भी पाये जा रहे कोरोना संक्रमित मरीजों में अधिकांश मरीज बाहरी राज्यों से आये प्रवासी ही हैं. विदित हो कि जिले में कोरोना संक्रमण के दो संक्रमण चेन में लगभग 100 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. जिसमें चुरंबा संक्रमण चेन से जुड़कर सात तथा जमालपुर के सदर बाजार संक्रमण चेन से जुड़कर 88 लोग कोरोना संक्रमित हो गये थे.

जमालपुर संक्रमण चेन से जुड़कर ही बरियारपुर के मरीज कोरोना संक्रमित

वहीं जमालपुर संक्रमण चेन से जुड़कर ही बरियारपुर के खरिया पिपड़ा, जमालपुर के चंदनपुरा और नौवागढ़ी में एक-एक मरीज कोरोना संक्रमित हो गया था. जबकि दो नंबर गुमटी के बेलदार टोला और हजरतगंज बाड़ा में भी एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये थे. जिसके बाद 3 मई को जिले में पहली बार टेटियाबंबर के 4 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. जो दिल्ली से लौटे थे. जिसके बाद से अबतक लगभग 200 से अधिक प्रवासी कोरोना संक्रमित पाये जा चुके हैं.

कहते हैं सिविल सर्जन

िसविल सर्जन डॉ पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि जिले में दो दिनों में अबतक कुल 13 मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. जिसमें 12 पुरुष और 1 महिला शामिल है. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 323 हो गया है. जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 54 है. वहीं जिले में अबतक कुल 268 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर अपने-अपने घर जा चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version