जमालपुर व भागलपुर के बीच इकोनाॅमी कॉरिडोर बनाने की तैयारी

रेलवे ने पूर्व रेलवे के मालदा रेल मंडल अंतर्गत साहिबगंज लूप लाइन के भागलपुर-जमालपुर रेलवे स्टेशनों के बीच इकोनाॅमी कॉरिडोर बनाने की तैयारी शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 8:10 PM

जमालपुर. रेलवे ने पूर्व रेलवे के मालदा रेल मंडल अंतर्गत साहिबगंज लूप लाइन के भागलपुर-जमालपुर रेलवे स्टेशनों के बीच इकोनाॅमी कॉरिडोर बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. जमालपुर से भागलपुर के बीच लगभग 53 किलोमीटर के इस क्षेत्र में तीसरी लाइन बिछाने का सर्वे पूरा कर लिया गया. वहीं अब एस्टीमेट बनाने का कार्य आरंभ किया गया है. माना जाता है कि इस रेल खंड पर इकोनाॅमिक कॉरिडोर के निर्माण से जहां रेलवे को अतिरिक्त राजस्व की प्राप्ति होगी. वहीं यात्री ट्रेन के परिचालन में भी सुगमता आएगी. जिसके कारण ट्रेनों के लेट लतीफ परिचालन के दुरुस्त होने की संभावना भी बनेगी.

क्या है इकोनॉमिक कॉरिडोर

बताया गया कि वास्तव में इकोनाॅमिक कॉरिडोर क्षेत्रीय और राष्ट्रीय व्यापार के लिए प्रवेश द्वार के रूप में काम करता है. इकोनाॅमिक कॉरिडोर आर्थिक विकास को बढ़ावा देने का एक शक्तिशाली संयंत्र है. जो विनिर्माण केंद्रों, औद्योगिक समूह और आर्थिक क्षेत्र के साथ प्रमुख शहरों को जोड़ता है. रेलवे के सूत्रों की मानें तो इकोनामिक कॉरिडोर के बारे में सबसे पहले वर्ष 1998 में आठवें जीएमएस मंत्री स्तरीय सम्मेलन में चर्चा की गई थी. जिसके बाद यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण कार्यों की सूची में शामिल हुआ है.

मालगाड़ी के परिचालन में होगी सुगमता

इकोनाॅमिक कॉरिडोर बनने से जमालपुर भागलपुर रेल खंड पर मालगाड़ी के परिचालन में मदद करेगा. वर्तमान में एक ही रेल पटरी से यात्री ट्रेनों और माल गाड़ियों का परिचालन किया जाता है. परंतु इकोनामिक कॉरिडोर बन जाने से इसमें बदलाव आएगा. वर्तमान में अधिकांश मालगाड़ी का परिचालन मुंगेर के रास्ते से होता है और यात्री ट्रेन को समय पर चलने के लिए माल गाड़ी को जहां-तहां रोक दिया जाता है. जिसके कारण रेलवे को राजस्व की क्षति भी होती है. परंतु भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर इकोना़ॅमिक कॉरिडोर बन जाने के बाद यह समस्या समाप्त हो जाएगी. क्योंकि इसके अंतर्गत तीसरी रेलवे लाइन बिछाई जाएगी जिससे होकर माल गाड़ियों का सुगमता पूर्वक परिचालन होगा. इतना ही नहीं जब तीसरी रेल लाइन से माल गाड़ियों का परिचालन आरंभ हो जाएगा, तब वर्तमान के अप एवं डाउन रेल पटरी पर निर्वाध रूप से यात्री ट्रेनों का परिचालन संभव हो पाएगा.

कहते हैं अधिकारी

पूर्व रेलवे कोलकाता के सीपीआरओ कौशिक मित्र ने बताया कि भारतीय रेल मालदा रेल मंडल के जमालपुर-भागलपुर के बीच इकोनाॅमिक कॉरिडोर बनाने की दिशा में कार्य कर रहा है. जल्द ही इस संबंध में कार्य आगे बढ़ाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version