31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Munger News: मुंगेर हिंसा पर शिवसेना का बीजेपी पर अटैक, कहा- ‘घंटेबाज लोग गोलीबारी पर खामोश क्यों?’

Munger hinsa news, shivsena : मुंगेर हिंसा मामले में शिवसेना ने बीजेपी को घेरा है. शिवसेना ने कहा कि मुंगेर मेंं हिंदुत्व पर गोली चली है, लेकिन घंटाबाज लोग चुप है. इसी के साथ शिवसेना ने कहा कि बिहार सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की पहल हो. शिवसेना ने ये बातें पार्टी के मुखपत्र सामना में कही है.

Munger Hinsa News : मुंगेर हिंसा मामले में शिवसेना ने बीजेपी को घेरा है. शिवसेना ने कहा कि मुंगेर मेंं हिंदुत्व पर गोली चली है, लेकिन घंटाबाज लोग चुप है. इसी के साथ शिवसेना ने कहा कि बिहार सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की पहल हो. शिवसेना ने ये बातें पार्टी के मुखपत्र सामना में कही है. मुंगेर हिंसा से जुड़ी हर खबर के लिये बने रहिये prabhatkhabar.com पर.

सामना के संपादकीय में कहा गया है कि मुंगेर में हिंदुत्व पर गोलीबारी की गई है. बीजेपी जो’ हमारा है, अच्छा है’ कहकर इस मामले में खामोश है. शिवसेना ने कहा कि मुंगेर में जो प्रशासन ने किया है, उसपर बीजेपी की चुप्पी गलत संकेत दे रही है.

राजभवन पर भी निशाना- शिवसेना ने मुंगेर मामले में राजभवन को भी निशाने पर लिया है. शिवसेना ने लिखा कि मुंगेर जैसी घटना अगर महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में हुई होती तो घंटाबाज हिंदुत्ववादी राजभवन का दौरा करते. राजभवन में चायपान की व्यवस्था होती और फिर कुछ चैनल हिंदू-हिंदू करतें.

कांग्रेस ने भी बोला हमला– कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि नीतीश राज ने बिहार को अराजकता की आग में झोंक दिया है. नीतीश और सुशील मोदी सरकार को एक क्षण भी गद्दी पर बने रहने का ​अधिकार नहीं है. 72 घंटों में दूसरी बार मुंगेर हिंसा की लपटों में घिर गया है, बिहार की कानून-व्यवस्था तार-तार है.

Also Read: मुंगेर हिंसा : दूसरे चरण को लेकर आयोग ने भेजा अलर्ट, नियंत्रण में है मुंगेर में स्थिति, यहां देखें EXCLUSIVE PHOTOS

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें