धरहरा में मौसा व मौसेरे भाई की पिटाई में घायल मुकेश की मौत, आरोपित गिरफ्तार

आरोपित गिरफ्तार

By Prabhat Khabar | May 14, 2024 10:41 PM

प्रतिनिधि, धरहरा. धरहरा थाना के मानगढ़ गांव में मौसा व मौसेरे भाई की पिटाई में घायल मुकेश कुमार राम की मौत इलाज के दौरान सोमवार की दोपहर पटना में हो गयी. मृतक कोतवाली थाना क्षेत्र के लालदरवाजा का रहने वाला है, जो मानगढ़ गांव में ही पत्नी व बच्चों के साथ रहता था. शव पहुंचते ही धरहरा पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया और मुंगेर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को साैंप दिया. इधर, प्राथमिकी दर्ज कर धरहरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के लालदरवाजा निवासी मुकेश कुमार राम अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ धरहरा थाना क्षेत्र के मानगढ़ गांव स्थित ससुराल में ही रहता था. उसी गांव में उसका मौसा हीराराम भी रहता है. वह प्रतिदिन शेखपुरा मजदूरी करने जाया करता था. 10 मई की रात वह गया-सहरसा पैसेंजर ट्रेन से धरहरा स्टेशन उतरा और पैदल अपने ससुराल जा रहा था. इसी दौरान मानगढ़ गांव निवासी हीराराम का पुत्र राजा कुमार ने शराब के नशे में उसके साथ गाली-गलौज की. इसे लेकर दोनों में विवाद हुआ. मृतक की पत्नी अर्चना देवी ने बताया कि विवाद के आधा घंटा बाद मुकेश खाना खाने के बाद रोजाना की भांति मानगढ़-सिंघिया मुख्य सड़क पर टहल रहा था. इसी दौरान हीरा राम व उनके पुत्रों ने मिलकर मेरे पति को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. जिसका सीएचसी धरहरा में भर्ती कराया. इलाज के दौरान अचानक सिर में तेज दर्द हुआ और वह बेहोश हो गये. धरहरा से उन्हें मुंगेर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया. सात वर्ष के बेटे ने दी मुखाग्नि, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल. मुकेश की मौत के बाद पत्नी अर्चना देवी, दोनों बच्चे और मृतक की मां एवं भाई सहित पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर, लालदरवाजा घाट पर मंगलवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया. सात वर्षीय बेटे ने मुखाग्नि दी. बाद में मृतक का छोटा भाई पेशे से शिक्षक राकेश कुमार ने भतीजे से उतरी ली. कहते है थानाध्यक्ष. धरहरा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि पत्नी के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित हीरा राम और उसके एक पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version