irctc: मालदा टाउन से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल तक चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, 28 सितंबर से बुकिंग शुरू

मालदा टाउन से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल तक पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी. मालदा टाउन से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल जाने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन के लिए बुकिंग 28 सितंबर से पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से आरंभ हो जाएगा.

By Prabhat Khabar Print Desk | September 28, 2022 6:05 AM

मुंगेर. दुर्गा पूजा समारोह के दौरान अतिरिक्त यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने मालदा टाउन और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. पूर्व रेलवे के सीपीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती ने बताया कि 01031 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से 17 और 24 अक्टूबर को पूर्वाहन 11:05 बजे रवाना होगी. तीसरे दिन मध्य रात्रि 12:45 बजे मालदा टाउन पहुंच जाएगी.

शिवाजी महाराज टर्मिनल के लिए रवाना होगी

इसी प्रकार 01032 मालदा टाउन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल पूजा स्पेशल ट्रेन मालदा टाउन से 19 और 26 अक्टूबर को अपराह्न 12:20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल के लिए रवाना होगी. तीसरे दिन यह ट्रेन वहां अपराह्न 3:50 बजे पहुंच जाएगी. उन्होंने बताया कि पूजा स्पेशल ट्रेन पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार वाले न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर रेलवे स्टेशनों पर दोनों ओर से आने-जाने के क्रम में रुकेगी. पूजा स्पेशल ट्रेन में जनरल, सेकंड क्लास, स्लीपर क्लास और वातानुकूलित कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी.

स्पेशल ट्रेन के लिए बुकिंग 28 सितंबर से

मालदा टाउन से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल जाने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन के लिए बुकिंग 28 सितंबर से पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से आरंभ हो जाएगा. इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों से मेल एक्सप्रेस किराया के अतिरिक्त स्पेशल चार्ज भी लिया जाएगा. इतना ही नहीं इस ट्रेन के लिए किसी प्रकार कि कोई रियायती टिकट नहीं बनेगी और इस ट्रेन में तत्काल कोटा भी उपलब्ध नहीं होगा.

Next Article

Exit mobile version