खाना बनाने के दौरान फूस के घर में लगी आग, महिला झुलसी

सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए महिला को भागलपुर किया गया रेफर

By Prabhat Khabar | April 24, 2024 10:52 PM

मुंगेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनियारचक गांव में बुधवार को खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी के कारण फूस के घर में आग लग गयी. इसमें उमेश मंडल की पत्नी क्रांति देवी बुरी तरह झुलस गयी. उसे सदर अस्पताल लाया गया. प्राथमिकी उपचार के बाद महिला को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि ठेला चालक उमेश मंडल की पत्नी क्रांति देवी अपने फूस के घर में चूल्हे पर खाना बना रही थी. इसी दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से फूस के घर में आग लग गयी. महिला तो घर से निकल गयी. लेकिन घर में बंधी गाय को बचाने के क्रम में क्रांति देवी की साड़ी में आग पकड़ लिया. इसमें वह बुरी तरह झुलस गयी. उसे सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन वह 90 प्रतिशत जल जाने के कारण चिकित्सकों ने उसे भागलपुर रेफर कर दिया. इस अगलगी में उमेश मंडल का घर पूरी तरह जल गया, जबकि उसके घर में रखा अनाज, कपड़ा व अन्य सभी समान जलकर राख हो गया. आग की चपेट में गुलो मंडल व सुलोचना देवी का घर भी आ गया. हालांकि ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया. इस दौरान दोनों घरों का छप्पर जल गया. सूचना पर कर्मचारी वहां पहुंचे और अगलगी में हुई क्षति का मूल्यांकन किया. सीओ सदर प्रीति कुमारी ने बताया कि अगलगी में दो घर जल गये. एक घर पूरा जल गया है. पीड़ित परिवार को आपदा राहत कोष से 12 हजार रुपये का चेक, पॉलिथीन सीट अंचल प्रशासन की ओर से मुहैया कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version