जेठ के पहले दिन से ही सताने लगी तेज धूप व उमस भरी गर्मी

विवार को हो सकती है बारिश, मिल सकती है गर्मी से राहत

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 6:41 PM

रविवार को हो सकती है बारिश, मिल सकती है गर्मी से राहत

मुंगेर . मुंगेर के लोग भीषण गर्मी से जुझ रहे है. इस बीच जेठ का महीना भी शुक्रवार से शुरू हो गया और जेठ के पहले दिन ही तेज धूप व गर्मी अपने चरम पर रही. लू के साथ ही उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर दिया. जिसके कारण दोपहर में बाजार की सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा. हालांकि मौसम विभाग ने रविवार को बारिश की संभावना व्यक्त की है. अगर बारिश होती है तो गर्मी से राहत मिल सकती है.

जेठ के पहले दिन ही उमस भरी गर्मी ने आम लोगों को परेशान कर दिया. शुक्रवार को अधिकतम 40 और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस पर तापमान रहा. इस बीच पावर कट की समस्या ने लोगों की परेशानी को और अधिक बढ़ा दिया. दिन भर लोग गर्मी से बचने के तरीके ढूढ़ने में लगे रहे. उमस भरी गर्मी के कारण लोग घरों ने नहीं निकले. जिसके कारण दोपहर में बाजार की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. शनिवार को भी लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. शनिवार को अधिकत तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पर रहेगा. जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस पर रहेगी. लेकिन उमस भरी गर्मी इसी तरह रहेगी. जबकि शनिवार को तेज धूप के कारण परेशानी और बढेगी.

रविवार को 2.5 एमएम हो सकती बारिश

मौसम विभाग ने संभावना व्यक्त किया कि रविवार को बारिश 2.5 एमएम बारिश हो सकती है. जबकि 39 किलोमीटर की रफ्तार से पूर्वा हवा भी बहेगी. जबकि आसमान में 75 प्रतिशत बादल छाया रहेगा. जिसके कारण रविवार को तापमान में गिरावट आ सकती है. अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस पर रहने की उम्मीद है. बारिश होने के कारण रविवार को लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version