लोकसभा चुनाव को लेकर सामान्य प्रेक्षक ने की बैठक

लोकसभा चुनाव को लेकर सामान्य प्रेक्षक ने की बैठक

By Prabhat Khabar | April 27, 2024 11:20 PM

मुंगेर. समाहरणालय के सभा कक्ष में शनिवार को मुंगेर लोकसभा चुनाव को लेकर सामान्य प्रेक्षक विजया कृष्णन की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें मतदान को लेकर की गयी तैयारियों का जायजा लिया. मौके पर निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद, नगर आयुक्त निखिल धनराज निपण्णीकर, एडीएम मनोज कुमार, डीडीसी अजीत कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे. सामन्य प्रेक्षक द्वारा ईवीएम कमीशनिंग की जानकारी ली गई. जिला निर्वाची पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मुंगेर विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत 165 – मुंगेर तथा 166 – जमालपुर विधान सभा क्षेत्र के ईवीएम कमीशनिंग का कार्य आरडी एंड डीजे काॅलेज में किया जा रहा है. डीजे काॅलेज में ही ईवीएम डिस्पैच सेंटर बनाया गया है. जबकि 167 – सूर्यगढ़ा विधान सभा क्षेत्र के लिए डिस्पैच सेंटर आर लाल काॅलेज, 168 – लखीसराय विधान सभा क्षेत्र का डिस्पैच सेंटर खेल भवन लखीसराय में बनाया गया है. प्रेक्षक ने पोस्टल बैलेट, कंट्रोल रूम, सुरक्षा व्यवस्था की भी जानकारी ली. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सभी नक्सल प्रभावित बूथों की जांच की जा रही है. साथ ही सभी विधानसभा क्षेत्रों में अवस्थित बूथों पर भीषण गर्मी को देखते हुए मतदान के दिन मतदाताओं के लिए शेड निर्माण सहित सभी आवश्यक सुविधाएं पेयजल, बिजली की आपूर्ति, दिव्यांगजन के लिए व्हील चेयर, चिकित्सा सुविधा की भी समुचित व्यवस्थाएं की जायेगी. सामान्य प्रेक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की गयी तैयारियों के बारे में पूछा. जिस पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मतदान को लेकर पर्याप्त सुरक्षा बलों की व्यवस्था की गयी है. सभी बूथों तथा नक्सल प्रभावित बूथों को भी चिह्नित कर लिया गया है. नक्सल प्रभावित बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की व्यवस्था की गयी है.

6 मई तक डिस्पैच सेंटर संबंधी सभी डाटा करायें उपलब्ध

सामान्य प्रेक्षक ने सभी एआरओ को आगामी 6 मई तक डिस्पैच सेंटर संबंधी सभी डेटा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही डिस्पैच प्लान, ट्रेंनिंग शिड्यूल संबंधी सभी जानकारी प्रत्येक दिन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मतदान से एक दिन पूर्व सभी बूथों पर कार्यरत वीडियोग्राफर के साथ एक ब्रिफिंग बैठक जरूर करें तथा उन्हें वीडियोग्राफी कैसी करनी है, की जानकारी दें. मतदान केंद्रों मतदाता मतदान के लिए किस वैकल्पिक पहचान पत्र का उपयोग कर रहे हैं, इस पर ध्यान देने की जरूरत है. यदि मतदाता वोटर आई कार्ड के अलावे किसी अन्य मान्यता प्राप्त दस्तावेज को दिखाकर मतदान कर रहे हैं तो उनसे यह भी जानकारी लें के उन्होंने अब तक मतदाता पहचान पत्र क्यों नहीं बनाया है, बनाया है तो वोटर आई कार्ड उनको क्यों नहीं मिल पाया. कम प्रतिशत वाले बूथों पर भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराते रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version