31 मई तक स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर आवेदन का मौका

नामांकन को लेकर आवेदन का मौका

By Prabhat Khabar Print | May 14, 2024 10:49 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा अपने 34 अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेजों में सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर आवेदन की तिथि को 31 मई तक के लिए विस्तारित कर दिया गया है. वहीं अब सीबीएसई बोर्ड द्वारा 12वीं का रिजल्ट भी प्रकाशित कर दिया गया है. ऐसे में अन्य बोर्ड के साथ सीबीएसई के विद्यार्थी भी एमयू के कॉलेजों में उक्त सत्र में नामांकन को लेकर आवेदन कर सकते हैं. एमयू के नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लू डॉ भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि उक्त सत्र में नामांकन को इच्छुक इंटर पास विद्यार्थी 31 मई तक विश्वविद्यालय के नामांकन पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. नामांकन को इच्छुक विद्यार्थियों को आवेदन के लिये 1 हजार रुपये का आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा. वहीं आवेदन करने के लिये विद्यार्थियों को मैट्रिक का प्रवेश पत्र व अंक पत्र तथा इंटरमीडिएट का प्रवेश पत्र व अंकपत्र की वेबकॉपी अपलोड करनी होगी. उन्होंने बताया कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा भी 12 वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इसे लेकर उक्त बोर्ड के इच्छुक विद्यार्थी भी एमयू के कॉलेजों में उक्त सत्र में नामांकन को लेकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि उक्त सत्र में अबतक कुल 38,124 विद्यार्थियों ने नामांकन के लिए आवेदन किया है. जिसमें कला संकाय में 33,271, विज्ञान संकाय में 4,556 तथा वाणिज्य संकाय में 297 विद्यार्थियों ने आवेदन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version