36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कोविड-19 : मुंगेर में 8 नये कोरोना पॉजिटिव केस, संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 133

मुंगेर में सोमवार को कोरोना के 8 नये पॉजिटिव मामले पाये गये हैं. ये सभी प्रवासी मजदूर हैं, जो कोरोना प्रभावित रेड जो दिल्ली, उत्तर प्रदेश एवं तमिलनाडु से अपने प्रदेश लौटे थे. प्रशासनिक स्तर पर इन सबों को मुंगेर के पुरबसराय व हवेली खड़गपुर के क्वारेंटिन कैंप में रखा गया था

मुंगेर : मुंगेर में सोमवार को कोरोना के 8 नये पॉजिटिव मामले पाये गये हैं. ये सभी प्रवासी मजदूर हैं, जो कोरोना प्रभावित रेड जो दिल्ली, उत्तर प्रदेश एवं तमिलनाडु से अपने प्रदेश लौटे थे. प्रशासनिक स्तर पर इन सबों को मुंगेर के पुरबसराय व हवेली खड़गपुर के क्वारेंटिन कैंप में रखा गया था. इनके स्वाब जांच में ये लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 42 हो गयी है. जबकि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी 125 से बढ़कर 133 हो गया है. हालांकि रविवार को पटना में एक साथ कोरोना के 56 पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद मुंगेर राज्य के सबसे अधिक संक्रमित जिलों में पहले पायदान से घटकर दूसरे पायदान पर चला गया है. लेकिन जिस प्रकार जिले में बाहरी राज्यों से आए प्रवासी मजदूरों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का मामला सामने आ रहा है. उससे लोगों में दहशत है.

आठ संक्रमित मरीजों में दो महिला जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जिले के विभिन्न क्वारेंटिन कैंप में भर्ती 105 प्रवासी मजदूरों का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया था. जिसमें सोमवार की सुबह पहले जमालपुर के यांत्रिक निवास में भर्ती हवेली खड़गपुर के एक 40 वर्षीय प्रवासी मजदूर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद दोपहर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में 23 व 13 वर्ष की दो महिला सहित 39, 39, 33, 19 व 31 वर्ष के 5 पुरुष सहित कुल 7 अन्य प्रवासी मजदूरों को कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. जिसमें 5 पॉजिटिव मरीज पूरबसराय स्थित डाइट क्वारेंटिन कैंप में भर्ती महाराष्ट्र से आये प्रवासी मजदूर थे. जबकि जमालपुर के यांत्रिक निवास क्वारेंटिन कैंप में भर्ती 3 पॉजिटिव मरीज यूपी और तमिलनाडु से आये प्रवासी मजदूर हैं.

एक्टिव मरीजों की संख्या 33 से बढ़कर 42 हुईसोमवार को एक साथ 8 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद जिले में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 33 से बढ़कर 42 हो गया है. जबकि जिले में अबतक संक्रमित मरीजों की संख्या भी 125 से बढ़कर 133 हो गया है. हलांकि जिले में अबतक 90 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद ठीक होकर अपने-अपने घर वापस आ चुके है. लेकिन इस बीच जिस प्रकार जिले में बाहरी राज्यों से प्रवासी मजदूरों लगातार आ रहे हैं और जिस प्रकार इन प्रवासी मजदूरों में कोरोना संक्रमित मरीजों का मामला समाने आ रहा है. उसने जिले के लोगों को एक बार फिर खौफ से भर दिया है.

हलांकि जिला प्रशासन द्वारा बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को आमलोगों से दूर रखने के लिए जिले के विभिन्न प्रखंडों में क्वारेंटिन कैंप बनाया गया है. उसके कारण इन प्रवासी मजदूरों से जिले में संक्रमण फैलने का खतरा काफी कम है. लेकिन इस बीच क्वारेंटिन कैंप की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. उससे इन प्रवासी मजदूरों के कारण जिले में संक्रमण फैलने के खतरों से इंनकार नहीं किया जा सकता.कहते हैं सिविल सर्जनसिविल सर्जन डॉ पुरूषोत्तम कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को विभिन्न क्वारेंटिन कैंप में भर्ती 105 प्रवासी मजदूरों का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया था. जिसमें 8 प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. जिसके बाद सभी पॉजिटिव मरीजों को क्वारेंटिन कैंप से निकाल कर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.

तारापुर मामले से जुड़े 10 सैंपल जांच के लिए भेजा गया पटना : शनिवार को तारापुर प्रखंड के आईटीआई कॉलेज में भर्ती 39 और 44 वर्ष के दो प्रवासी मजदूरों के कोरोना संक्रमित पाए जाने और उसमें से 44 वर्ष के एक प्रवासी मजदूर द्वारा 9 मई को अपने पिता के दाह-संस्कार में शामिल होने को लेकर सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा उसके अत्यधिक संपर्क में आए 10 लोगों का सैंपल लिया गया. जिसे जांच के लिए पटना भेज दिया गया. सिविल सर्जन डॉ पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि शनिवार को तारापुर के आईटीआई क्वारेंटिन कैंप में भर्ती 2 प्रवासी मजदूरों का जांच रिर्पोट पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद उसमें से 44 वर्ष के एक पॉजिटिव मरीज के 9 मई को अपने पिता के दाह-संस्कार में शामिल होने का मामला सामने आया है. जिसे लेकर सोमवार को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा उस पॉजिटिव मरीज के अत्यधिक संपर्क में आने वाले 10 लोगों का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया था. –

36 प्रवासी मजदूरों अब तक पाये गये कोरोना संक्रमित : सोमवार को 8 प्रवासी मजदूरों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद जिले में बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों में कोरोना संक्रमित होने की संख्या 36 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा अबतक बाहरी राज्यों से आये कुल 336 प्रवासी मजदूरों का सैंपल जांच कराया गया है. जिले में प्रवासी मजदूरों में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये जाने का सबसे पहला मामला 3 मई को सामने आया था. जिसमें टेटियाबंबर प्रखंड में 4 प्रवासी मजदूरों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद 9 मई को हवेली खड़गपुर के 2 प्रवासी मजदूर का जांच रिर्पोट पॉजिटिव पाया गया था. दोनों पॉजिटिव मजदूर सदर प्रखंड स्थित डाइट क्वारेंटिन कैंप में भर्ती थे. इसके बाद बरियारपुर के क्वारेंटिन कैंप में भर्ती 11 प्रवासी मजदूरों का जांच रिर्पोट 10 मई को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसमें सभी 10 प्रवासी मजदूर टीकरामपुर और एक मजदूर जमालपुर का रहने वाले है.

वहीं 12 मई को धरहरा क्वारेंटिन में भर्ती दिल्ली के नोएडा से आई एक 24 वर्षीय महिला का जांच रिर्पोट पॉजिटिव पाया गया. जबकि 13 मई की देर रात जमालपुर तथा हवेली खड़गपुर के 6 प्रवासी मजदूरों का जांच रिर्पोट कोरोना पॉजिटिव पाया गया. वहीं 16 मई को धरहरा क्वारेंटिन कैंप में भर्ती एक 2 वर्ष के बच्चे को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जो 12 मई को धरहरा क्वारेंटिन में ही पॉजिटिव पाई गई महिला का पुत्र है. जबकि 16 मई को ही तारापुर क्वारेंटिन कैंप में भर्ती 39 और 44 वर्ष के दो प्रवासी मजदूरों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इधर18 मई को पूरबसराय के डाइट क्वारेंटिन कैंप में भर्ती महाराष्ट्र से आए 5 प्रवासी मजदूर और जमालपुर के यांत्रिक निवास क्वारेँटिन कैंप में यूपी से आए 3 प्रवासी मजदूरों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद जिले में अबतक कुल 36 प्रवासी मजदूर कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें