ब्लॉक लगने से ट्रेन परिचालन प्रभावित

असुविधा. स्टेशन व हॉल्ट पर परेशान रहे यात्री मालदा रेल मंडल के रतनपुर-बरियारपुर रेलवे स्टेशनों के बीच सोमवार को ब्लॉक लगने के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. दूसरी ओर लंबी दूरी ट्रेनों का विलंब से परिचालन जारी रहा. इसके कारण यात्री हलकान रहे. जमालपुर : रतनपुर तथा बरियारपुर रेलवे स्टेशनों के बीच डाउन लाइन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 18, 2017 5:42 AM

असुविधा. स्टेशन व हॉल्ट पर परेशान रहे यात्री

मालदा रेल मंडल के रतनपुर-बरियारपुर रेलवे स्टेशनों के बीच सोमवार को ब्लॉक लगने के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. दूसरी ओर लंबी दूरी ट्रेनों का विलंब से परिचालन जारी रहा. इसके कारण यात्री हलकान रहे.
जमालपुर : रतनपुर तथा बरियारपुर रेलवे स्टेशनों के बीच डाउन लाइन पर अपराह्न 13:00 बजे से 14:30 बजे तक मेंटेनेंस कार्य के लिए ब्लॉक लिया गया था. इसके कारण जमालपुर से रामपुर हाट तक जाने वाली 53408 डाउन सवारी गाड़ी प्लेटफॉर्म संख्या एक पर लगभग डेढ़ घंटे तक रूकी रही.
इस ट्रेन का जमालपुर से प्रस्थान करने का निर्धारित समय 13:05 बजे था, जबकि यह ट्रेन यहां से 14:32 में रवाना हो पायी. इसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी हुई. दूसरी ओर रविवार की संध्या 17:22 बजे यहां पहुंचने वाली 13430 डाउन आनंदविहार मालदा एक्सप्रेस लगभग 12 घंटे विलंब से चल कर जमालपुर पहुंची. 14056 डाउन ब्रह्मपुत्र मेल 7 घंटे, 13414 डाउन फरक्का एक्सप्रेस 4 घंटे, 13120 डाउन दिल्ली एक्सप्रेस 6 घंटे तथा 12368 डाउन आनन्दविहार-भागलपुर विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस 4 घंटे लेट चल कर आयी. इसी प्रकार 13420 डाउन जनसेवा एक्सप्रेस ढाई घंटे, 12253 डाउन यशवंतपुर-भागलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस पौने दो घंटे विलंब से पहुंची. अप रूट की ट्रेनों में 13483 अप फरक्का एक्सप्रेस 4 घंटे, 13071 अप हावड़ा-जमालपुर सुपर एक्सप्रेस पौने तीन घंटे तथा ब्रह्मपुत्र मेल व सियालदह दिल्ली एक्सप्रेस भी एक-एक घंटा लेट चल कर आयी.

Next Article

Exit mobile version