हवेली खड़गपुर : सहकारिता विभाग के भागलपुर प्रमंडल के संयुक्त निबंधक चंद्रशेखर सिंह ने बिहार सरकार के उपसचिव सह जन शिकायत पदाधिकारी सहकारिता विभाग को पत्र लिख कर हवेली खड़गपुर नगर परिषद् प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की है.
उन्होंने नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष श्याम बिहारी टिवड़ेवाल के शिकायत पर मुंगेर सहयोग समितियॉं के जिला अंकेक्षक पदाधिकारी के जॉच प्रतिवेदन के आलोक में यह पत्र लिखा है. जिला अंकेक्षक पदाधिकारी ने बिन्दुवार अध्ययन कर जो जांच रिपोर्ट दी है, उसमें नगर पैक्स में वित्तीय कुप्रबंधन, गबन एवं अंकेक्षक लंम्बे अवधि से लंबित रखने का आरोप लगाया है.
आज तक नहीं मिला पदभार: अध्यक्ष
नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्याम बिहारी टिवड़ेवाल ने कहा कि 04 मार्च 2013 को अध्यक्ष का चुनाव हुआ. जिसमें पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार विजय ,अशोक कुमार सिंह तथा वे स्वंय उम्मीदवार थे. वे विजयी घोषित किये गये तथा 29 जनवरी 2014 को कार्यकारिणी का चुनाव हुआ. किन्तु पदभार आज तक नहीं मिला.
कहते हैं पदाधिकारी
जिला सहकारीता पदाधिकारी जैनुल आबदीन अंसारी ने कहा कि नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष को निर्देश दी गयी है एवं जिला अंकेक्षण पदाधिकारी के जॉच प्रतिवेदन के आलोक में कार्रवाई की जा रही है. वही प्रखंड को-ओपरेटिव पदाधिकारी प्रमोद कुमार मंडल ने कहा कि उन्हे विभाग से नगर परिषद पैक्स राइस मील के संबंध में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करायी गयी है.
कहते हैं पूर्व अध्यक्ष
पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार विजय ने बताया कि मैंने कभी पदभार ग्रहण ही नहीं किया. 05 फरवरी 2003 को पैक्स प्रबंधक लक्ष्मी मंडल से पैक्स प्रबंधक देवकी पासवान को प्रभार दिया गया था. देवकी पासवान कौन हैं कहा रहते हैं जिला सहकारिता कार्यालय जाने वे नहीं जनते हैं.