जीएम को सौंपी जायेगी जांच रिपोर्ट : डीआरएम

जमालपुर : जमालपुर पहुंचे डीआरएम ने रेल इंजन कारखाना के मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा तथा सीनियर डीएमइ (डीजल) राजीव कुमार से भी वार्ता की. उन्होंने बताया कि घटना के समय के सभी कागजातों को जब्त कर लिया गया है. उच्चस्तरीय टीम पूरी घटना की जांच कर रही है. जांच पूरी होने के बाद […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 6, 2016 4:14 AM

जमालपुर : जमालपुर पहुंचे डीआरएम ने रेल इंजन कारखाना के मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा तथा सीनियर डीएमइ (डीजल) राजीव कुमार से भी वार्ता की. उन्होंने बताया कि घटना के समय के सभी कागजातों को जब्त कर लिया गया है. उच्चस्तरीय टीम पूरी घटना की जांच कर रही है. जांच पूरी होने के बाद इसका रिपोर्ट पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक घनश्याम सिंह को सौंप दी जायेगी. उन्होंने कहा कि यदि सुरक्षा में कहीं चूक हुई है तो इसके लिए कौन दोषी है,

इसकी जिम्मेवारी तय जायेगी तथा उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी. जांच में यह भी पता चलेगा कि आखिर किस कारण से पैसेंजर ट्रेन मेन लाइन से यार्डलाइन में चली गयी. एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि वाइ-लेग होकर अभी ट्रेनों के परिचालन को लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. जमालपुर से सहरसा के बीच चलने वाली छठपूजा स्पेशल ट्रेन को नियमित रूप से चलाने के मामले पर उन्होंने कहा कि रेलवे को मुनाफा चाहिए और मुनाफा के लिए ही ट्रेन चलायी जाती है.

Next Article

Exit mobile version